UPTET Results 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) दे चुके लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) परिणाम 25 फरवरी 2022 को जारी करेगा, इसकी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि यूपीटीईटी पेपर 1 और पेपर 2 परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी 2022 को जारी करेगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया था. इस परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. यूपीटीईटी 2022 लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपी टीईटी पेपर- I और पेपर- II के परिणाम आधिकारिक तौर पर जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in से देख सकते हैं.
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का अंतिम आंसर-की जारी कर दिया है. बोर्ड ने परीक्षाओं से संबंधित प्रश्न पुस्तिकाओं के चारों सीरीज की अंतिम आंसर-की प्रकाशित की है. संशोधित आंसर-की से उम्मीदवारों को सही उत्तर, गलत प्रश्न और बोनस अंक पता चल जाएगा. इसका उपयोग करके यूपीटीईटी परिणाम घोषित होने से पहले स्कोर की गणना कर सकते हैं.
यूपीटीईटी (UPTET) पेपर 1 में अधिकतम 150 अंकों के लिए 150 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे. प्रत्येक खंड में एक-एक अंक के 30 प्रश्न थे. पेपर 2 में भी 150 प्रश्न थे, जिसमें 150 अंक थे. चार में से तीन खंडों में 30-30 अंकों के 30 प्रश्न थे जबकि चौथे खंड में 60 अंकों के 60 प्रश्न थे.
बता दें कि पहले उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जानी थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई, जिसके परिणाम कल जारी होने वाले हैं. यूपीटीईटी 2021 परीक्षा 23 जनवरी को प्राथमिक स्तर (कक्षा पहली से पांचवीं तक के लिए) और माध्यमिक स्तर (कक्षा छठीं से आठवीं के लिए) के लिए आयोजित की गई थी.