UPTET Result 2021: आज घोषित नहीं होगा यूपीटीईटी का रिजल्ट, यहां जानें रिजल्ट की नई डेट

UPTET Result 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) दे चुके लाखों उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट के लिए कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यूपीटीईटी का रिजल्ट आज जारी नहीं होगा
नई दिल्ली:

UPTET Result 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) दे चुके लाखों उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट के लिए कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा. कारण कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB)  उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का रिजल्ट आज जारी नहीं करने जा रहा है. यूपीटीईटी का रिजल्ट उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों के बाद जारी किए जाएंगे.  

उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने 25 फरवरी 2022 को यूपीटीईटी रिजल्ट की घोषणा करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी था, लेकिन यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट घोषणा को सरकार की समिति द्वारा अनुमोदित नहीं किया गया. इसी कारण से यूपीटीईटी रिजल्ट को जारी नहीं किया गया है. प्रदेश में चुनाव और चुनाव  परिणाम के आ जाने के बाद ही यूपीटीईटी रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. मार्च में यूपीटीईटी 2021 के रिजल्ट जारी किए जाएंगे.

 बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया था. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 4365 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. कुल 2165181 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा की आंसर की 27 जनवरी 2022 को जारी की गई थी.

उम्मीदवार 1 फरवरी तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करा सकते थे. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) 23 फरवरी को यूपीटीईटी अंतिम आंसर-की भी जारी करने वाला था, लेकिन इसे भी बोर्ड द्वारा जारी नहीं किया गया है. अंतिम आंसर-की जारी होने के बाद ही बोर्ड यूपीटीईटी रिजल्ट को जारी करेगा. यूपीटीईटी 2022 लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपी टीईटी पेपर- I और पेपर- II के परिणाम आधिकारिक तौर पर जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in से देख सकते हैं.

यूपीटीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्वालिफाईंग कट ऑफ 60 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के लिए 55 प्रतिशत और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 55 प्रतिशत है. यानी सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 90 अंक और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 82.5 अंक लाने होंगे.  

 ये भी पढ़ें ः 

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim