UPSC CDS (II) exam: कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन इस तारीख को होगा जारी, पढ़ें डिटेल्स

UPSC CDS (II) exam: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) 4 अगस्त को कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) परीक्षा की विस्तृत नोटिफिकेशन जारी करेगा. यह साल की दूसरी UPSC CDS परीक्षा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC CDS (II) exam: कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन इस तारीख को होगा जारी, पढ़ें डिटेल्स.
नई दिल्ली:

UPSC CDS (II) exam: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) 4 अगस्त को कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) परीक्षा की विस्तृत नोटिफिकेशन जारी करेगा. यह साल की दूसरी UPSC CDS परीक्षा है.

इंडियन मिलिट्री अकेडमी,देहरादून, इंडियन नेवल अकेडमी,  एझिमाला, एयर फोर्स अकेडमी, हैदराबाद,  ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी, चेन्नई, में दिखाले के लिए  UPSC CDS परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवारों को आवेदन कर सकते हैं.

UPSC एग्जाम में Essay लिखते समय इन बातों का रखें ध्यान, IFS ऑफिसर ने शेयर किए टिप्स

UPSC CDS 2021: ये है योग्यता

इंडियन मिलिट्री अकेडमी,देहरादून - ग्रेजुएशन डिग्री
इंडियन नेवल अकेडमी,  एझिमाला- B.E / B.Tech (10+2 फिजिक्स और मैथ्स के साथ)
एयर फोर्स अकेडमी, हैदराबाद - ग्रेजुएशन, B.E / B.Tech (10+2 फिजिक्स और मैथ्स के साथ)
ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी, चेन्नई  (पुरुष)-  ग्रेजुएशन डिग्री
ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी, चेन्नई  (महिला)-  ग्रेजुएशन डिग्री

UPSC 2021: यहां देखें EPFO, CAPF, NDA परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल, यहां करें चेक

बता दें, UPSC CDS परीक्षा के लिए आवेदन upsc.gov.in पर किया जाएगा. आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त होगी.  परीक्षा 1 नवंबर को होगी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?
Topics mentioned in this article