UPSC Success Story: IPS आशना चौधरी, जो हमेशा अपनी खूबसूरती और टैलेंट के कारण जानी जाती हैं. जब भी एक होनहार और सुंदर ऑफिसर की बात आती है तो आशना चौधरी का नाम उस लिस्ट में शामिल होता है. आशना चौधरी के किस्से काफी वायरल रहते हैं, उनकी सक्सेस स्टोरी काफी मोटिवेशनल भी है. आज सक्सेस स्टोरी की सीरीज में हम बात करने वाले हैं आईपीएस आशना चौधरी की जिन्होंने अपनी मेहनत से एक मुकाम हासिल किया और लड़कियों के लिए प्रेरणा बनीं.
गांव से निकलकर बनीं आईएएस
आशना चौधरी यूपी के हापूड़ जिले से आती हैं. एक छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की, लेकिन यहां तक पहुंचना इतना भी आसान नहीं था, उनके जीवन में क्या संघर्ष रहे कैसे उन्होंने ये मुकाम हासिल किया और उनकी संघर्ष की कहानी से क्या सीखना चाहिए. आशना के पिता सरकारी कॉलेज के प्रोफेसर थे और मां हाउस मेकर. आशना बेहद ही सामान्य परिवार से आती हैं लेकिन उनकी परिवार ने पढ़ाई के लिए हमेशा से सपोर्ट किया.
डीयू के की पढ़ाई
पैरेंट्स ने स्कूल, कॉलेज के लिए बाहर भेजा. इंटर की पढ़ाई करने के बाद आशना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज फॉर वुमन से इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई पूरी की. इसी दौरान उन्हें पता चला कि आगे क्या करना है. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने मास्टर की डिग्री के लिए साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर की डिग्री हासिल की. पढ़ाई के दौरान उन्होंन यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.
इसके अलावा आशना उन बच्चों को भी पढ़ाती थी, जो शिक्षा से वंचित थे, एक एनजीओ से जुड़कर आशना ने समाज सेवा का भी काम किया है. पढ़ाई के दौरान ही आशना ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. इसके बाद उन्होंने 1 साल की कोचिंग की और फिर साल 2020 में उन्होंने पहला अटेंप्ट दिया. पहली बार में प्री की परीक्षा पास नहीं हो पाईं. वहीं दूसरी बार में केवल ढाई नंबर से रह गईं. दो बार असफल रहने के बाद तीसरी बार में कड़ी मेहनत के बाद पास हुईं.
ये भी पढ़ें-CA और CS में क्या अंतर होता है? 12वीं के बाद सोच-समझकर चुने कोर्स
आईपीएस को बनाया पहला प्रेफरेंस
आशना ने UPSC की परीक्षा में कमाल कर दिया. 922 नंबर लाकर 116 रैंक हासिल किया. लेकिन उन्होंने IAS के बदले IPS चुना. इसके बाद आशना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी. इंस्टाग्राम पर उनके करीब ढ़ाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आशना काफी ग्लैमरस आईपीएसस हैं, उनकी खूबसूरती देखकर लोग उन्हें मॉडल कहते हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी रहती हैं.
ये भी पढ़ें-Monalisa Education: अपनी आखों से दीवाना बनाने वाली कुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा कितनी पढ़ी-लिखी है?