UPSC IES, ISS exam admit cards: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस कमीशन (Indian Economic Service, IES) , इंडियन स्टैटिक्ल सर्विस ( Indian statistical service, ISS) परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है.
IES, ISS परीक्षा 16, 17 और 18 जुलाई को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन कराया है, वे ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IES और ISS परीक्षा सेवाओं के जूनियर टाइम स्केल में भर्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाती हैं. इस परीक्षा में इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस कमीशन में कुल 15 रिक्तियां और इंडियन स्टैटिक्ल सर्विस में 11 पद भरें जाएंगे.
सेवाओं के लिए चयन एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू माध्यम से किया जाता है.
लिखित परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन और विषय विशेष के प्रश्नपत्र होंगे. IES और ISS दोनों के लिए सामान्य अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र सब्जेक्टिव टाइप के होंगे.
भारतीय आर्थिक सेवा के अन्य सभी पेपर भी सब्जेक्टिव टाइप के होंगे, भारतीय सांख्यिकी सेवा के दो पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे.
UPSC IES/ISS admit card: कैसे करें डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2-"Indian Economic Service / Indian Statistical Service Examination, 2021 admit card" लिंक पर जाएं.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 5-अब इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट ए़डमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक)