UPSC ESE Prelims 2021: जारी हुआ टाइम टेबल, 18 जुलाई को होगा प्रीलिम्स

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( UPSC) ने ESE प्रीलिम्स परीक्षा ( Prelims 2021) के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन प्रीलिमनरी (ESE) 18 जुलाई, 2021 को आयोजित की जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC ESE Prelims 2021 time table released on upsc.gov.in, check dates here

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( UPSC) ने  ESE प्रीलिम्स परीक्षा ( Prelims 2021) के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन प्रीलिमनरी (ESE) 18 जुलाई, 2021 को आयोजित की जाएगा. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे UPSC की आधिकारिक साइट upsc.gov.in. पर टाइम टेबल देख सकते हैं.

बता दें, ESE की स्टेज I परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. जनरल स्टडीज एंड इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड पेपर पहली  शिफ्ट और दूसरी शिफ्ट में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम इंजीनियरिंग (अनुशासन- विशिष्ट पेपर) में आयोजित किया जाएगा. (यहां डायरेक्ट देखें परीक्षा का नोटिफिकेशन)

परीक्षा का समय

पहले पेपर का समय 2 घंटे का होगा. इसमें 200 अंक होंगे और दूसरे पेपर का समय 3 घंटे का होगा,  ये परीक्षा 300 अंक की होगी.  

ESE प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के बाद मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. यह भर्ती अभियान सर्वे ऑफ इंडिया ग्रुप 'ए' सर्विस, इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियर्स, इंडियन नेवल आर्ममेंट सर्विस, इंडियन स्किल डेवलपमेंट सर्विस, सेंट्रल इंजीनियरिंग सर्विस (रोड्स), सेंट्रल पावर इंजीनियरिंग सर्विस, इंडियन रेडियो रेगुलेटरी सर्विस और अन्य सेवाएं में 215 रिक्त पदों को भरेगा.

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'
Topics mentioned in this article