UPSC EPFO 2020: परीक्षा की तारीख हुई रिवाइज्ड, यहां करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इम्पॉलय प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) भर्ती परीक्षा, 2020 परीक्षा अब 5 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC EPFO 2020: परीक्षा की तारीख हुई रिवाइज्ड, यहां करें चेक
नई दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इम्पॉलय प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) भर्ती परीक्षा, 2020 परीक्षा अब 5 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

EPFO परीक्षा पहले 9 मई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कारण स्थगित कर दी गई थी. UPSC की ओर अपनी वेबसाइट पर जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, "प्रवर्तन अधिकारी-लेखा अधिकारी, ईपीएफओ, 2020 के 421 पदों के लिए भर्ती परीक्षा अब 05.09.2021 को आयोजित की जाएगी."

उम्मीदवारों को 5 सितंबर को होने वाली लिखित परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू देना होगा. चयनित उम्मीदवारों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), और श्रम और रोजगार मंत्रालय में प्रवर्तन अधिकारी या खाता अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा.

परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी और सभी प्रश्न समान अंक के होंगे. परीक्षण की अवधि दो घंटे की होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक तिहाई की कटौती की जाएगी.

भर्ती परीक्षा (RT) और इंटरव्यू में भर्ती परीक्षा (RT) के आधार पर चुने गए उम्मीदवारों के लिए 75:25 के अनुपात में वेटेज होता है और इंटरव्यू में प्राप्त प्राप्त होती है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Masjid Survey: Sambhal SP ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र में चलाया तलाशी अभियान | NDTV India