UPSC CSE 2024 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यूपीएससी की यह परीक्षा देश-दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. यूपीएससी कैलेंडर 2024 के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का आयोजन इस साल मई महीने में किया जाएगा. वहीं यूपीएससी सीएसई 2024 नोटिफिकेशन 14 फरवरी को जारी किया जाएगा. संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म 14 फरवरी 2024 को जारी करेगा. आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर सीएसई 2024 के लिए आवेदन करना होगा. यूपीएससी सीएसई 2024 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 3 मार्च तक भरे जाएंगे.
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, स्टूडेंट देखें ये लेटेस्ट अपडेट
सीएसई प्री और मेंस परीक्षा
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के दो भाग होते हैं- प्रीलिम्स और मेंस. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई 2024 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. यूपीएससी सीएसई 2024 प्री क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार ही मेंस यानी यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 में भाग लेंगे. यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों शामिल हैं. यूपीएससी सीएसई मेंस में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवार ही इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. इस परीक्षा का लक्ष्य विभिन्न सेवाओं और पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना है.
JEE Advanced 2024 के लिए जेईई परीक्षा में पास होना ही नहीं बल्कि ये क्राइटेरिया भी जरूरी
वास्ट है सीएसई का सिलेबस
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का सिलेबस बहुत वास्ट होता है. ऐसे में इस परीक्षा में भाग लेने से पहले उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी सीएसई सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को बहुत अच्छी तरह से समझने की जरूरत होती है.
ICAI Exams 2024: सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, डिटेल्स यहां चेक करें