UPSC CSE Prelims 2022: यूपीएससी की सिविल सर्विस प्री परीक्षा 5 जून को, पूरी तैयारी से जाएं

UPSC CSE Prelims 2022: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन इस रविवार यानी 5 जून 2022 को किया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम में किया जा रहा है. परीक्षा में उम्मीदवार पूरी तैयारी के साथ जाएं. क्या है ये तैयारी यहां जानें

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC CSE Prelims 2022: यूपीएससी की सिविल सर्विस प्री परीक्षा 5 जून को
नई दिल्ली:

UPSC CSE Prelims 2022: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन इस रविवार यानी 5 जून 2022 को किया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम में किया जा रहा है. जो उम्मीदवार यूपीएससी की सिविल सर्विस प्री परीक्षा देने जा रहे हैं वो अपना एडमिट कार्ड यूपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में जाने से पहले उम्मीदवारों को कुछ तैयारी के साथ जाना होगा. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ दूसरी चीजों को लेकर जरूर जाएं.

एडमिट कार्ड के साथ ही उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर ओएमआर शीट और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन जरूर रखें. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को मास्क पहनकर जाना होगा. उम्मीदवार परीक्षा हॉल में अपनी पानी की बोतल लेकर जा सकते हैं.

परीक्षा का पैटर्न

उम्मीदवारों को बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा में दो पेपर होंगे. जनरल स्‍टडीज़ 1 में सौ सवाल होंगे जबकि जनरल स्‍टडीज़ 2 में अस्सी सवाल पूछे जाएंगे. दोनों पेपरों के लिए उम्मीदवारों को दो-दो घंटे का समय मिलेगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है. गलत उत्तर लिखने पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
NDTV Lead Story: Delhi में आज AQI@500: स्कूल हुए ऑनलाइन, WFH पर सरकार लेगी फैसला | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article