UPSC CAPF AC admit card 2021: अपलोड किए गए एडमिट कार्ड, 8 अगस्त को होगा पेपर, ऐसे करें डाउनलोड

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने अपनी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) भर्ती परीक्षीा में असिस्टेंट कमांडेंट (AC) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC CAPF AC admit card 2021: अपलोड किए गए एडमिट कार्ड, 8 अगस्त को होगा पेपर, ऐसे करें डाउनलोड
नई दिल्ली:

UPSC CAPF AC exam admit card 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने अपनी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) भर्ती परीक्षीा में असिस्टेंट कमांडेंट (AC) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.  जिन उम्मीदवारों ने UPSC CAPF AC परीक्षा के लिए आवेदन कराया है, वे अपने प्रवेश पत्र upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSC CAPF 2021 परीक्षा 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के जरिए  159 खाली पदों को भरा जाएगा. जिसमें BSF के लिए 35, CRPF के लिए 36, CISF के लिए 67, ITBP के लिए 20 और SSB के लिए 1 शामिल है.

UPSC CAPF AC Admit Card 2021: कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2-  " UPSC CAPF e-admit card download link" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  एडमिट कार्ड आपके सामने होगा

स्टेप 5- UPSC CAPF AC एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.

आपको बता दें, परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें एक लिखित परीक्षा जो ऑफ़लाइन ली जाती है, फिर शारीरिक मानक परीक्षण(physical standards) और फिर पर्सनल इंटरव्यू के साथ एक मेडिकल टेस्ट शामिल है. बता दें, आवेदन पत्र 15 अप्रैल को जारी किया गया था जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 मई थी.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9