उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2021-22 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. UPPSC ने कुल 14 परीक्षाओं की नई तारीखें जारी की हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह कैलेंडर को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा (UPPSC PCS Preliminary Exam 2021) अब 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी. (कैलेंडर डायरेक्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कार्यक्रम के अनुसार आयोग ने 24 अक्टूबर को UPPSC PCS प्रीलिम्स 2021 परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी तरह अन्य परीक्षाएं 25 अगस्त से 10 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएंगी.
इससे पहले UPPSC ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान PCS समेत सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. अब UPPSC ने अब रिवाइज्ड परीक्षा कैलेंडर अपलोड कर दिया है.
अब PCS-2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी, जबकि पहले यह परीक्षा 13 जून को प्रस्तावित थी जिसे कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए स्थगित करना पड़ा था.
नए कैलेंडर के अनुसार यूनानी मेडिकल ऑफिसर (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2018 25 जुलाई को आयोजित होने वाली है. यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्रा के मुताबिक जरूरत पड़ने पर परीक्षा कैलेंडर में भी बदलाव किया जा सकता है.