UPPSC Result 2022: UPPSC की मुख्य परीक्षा में 1000 से अधिक अभ्यर्थी इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालिफाइ

UPPSC Result 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मेन एग्जाम (PCS Mains Exam 2021) का रिजल्ट 2022 (UPPSC Result 2022) जारी कर दिया है. इस बार UPPSC की मुख्य परीक्षा में 1000 से अधिक उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालिफाइ हुए हैं. सफल उम्मीदवारों की लिस्ट नीचे देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UPPSC की मुख्य परीक्षा में 1000 से अधिक अभ्यर्थी इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालिफाइ
नई दिल्ली:

UPPSC Result 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मेन एग्जाम (PCS Mains Exam 2021) के लिए यूपीपीएससी पीसीएस रिजल्ट 2022 (UPPSC Result 2022) जारी कर दिया है. UPPSC की मुख्य परीक्षा में में 1000 से अधिक उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालिफाइ हुए हैं. यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा दे चुके उम्मीदवार UPPSC Result 2022 रिजल्ट का जांच यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से चेक कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (UPPSC PCS) 2022 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. UPPSC की पीसीएस मेन एग्जाम का आयोजन 23 से 27 मार्च 2022 तक किया गया था, जिसमें कुल 5957 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. 

UPPSC Result 2022: मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देखें
  
UPPSC Result 2022: पीसीएस मेन्स परिणाम की जांच ऐसे करें

1.सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - uppsc.up.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर 'LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR INTERVIEW IN COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES EXAM 2021' लिकं पर क्लिक करें.

3. पीडीएफ खुलेगी, यहां जाकर अपना रोल नंबर खोजें.

4.भविष्य के संदर्भों के लिए प्रति डाउनलोड करें और सहेजें.

UPPSC की मुख्य परीक्षा में कुल 1,285 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं और अब वे इंटरव्यू राउंड में भाग ले सकते हैं. यूपीपीएससी की मुख्य परीक्षा दे चुके परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि यूपीपीएससी पीसीएस परिणाम (UPPSC Result 2022) 12 अगस्त 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे. UPPSC ने 23 से 27 मार्च 2022 के बीच लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था.

Advertisement

इस परीक्षा के लिए 6 लाख 91 हजार 173 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें तीन लाख उम्मीदवारों ने UPPSC की प्रारंभिक परीक्षा दी थी. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों ने UPPSC की मुख्य परीक्षा दी थी और जिसका रिजल्ट (UPPSC Result 2022) यूपीपीएससी द्वारा जारी किया गया है. अब मुख्य परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में भाग लेंगे. उम्मीदवारों के कट ऑफ अंक की सूचना परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम यानी इंटरव्यू के बाद जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा के जरिए 623 पदों को भरा जाना है.

Advertisement

 
 

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ
Topics mentioned in this article