UP TET Result : जानें कब आएगा यूपी टीईटी का रिजल्ट, कहां से करेंगे चेक

UPTET Exam 2022 : उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 4 लाख 365 केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में यह परीक्षा संपन्न हो गई और अब उम्मीदवारों को इसके रिजल्ट का इंतजार होगा. तो आइए जानते हैं कि यूपी टीईटी परीक्षा 2021 का रिजल्ट कब आएगा.

Advertisement
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

UPTET Result 2022 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) को लेकर एक बार फिर हंगामा मचा हुआ है. रविवार यानी 23 जनवरी 2022 को यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा को लेकर राज्य के कई जिलों में जमकर हंगामा हुआ है. उत्तर प्रदेश के कई केंद्रों पर उम्मीदवारों ने प्रशासन द्वारा सख्ती की बात कही है तो कई केंद्रों पर दूसरे उम्मीदवार की जगह परीक्षा देने आए डमी उम्मीदवारों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. यही नहीं नोएडा परीक्षा केंद्र पर आए उम्मीदवारों ने कहा कि उन्हें परीक्षा हॉल में जाने से रोक दिया गया. जैसे-तैसे उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 4 लाख 365 केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में यह परीक्षा संपन्न हो गई और अब उम्मीदवारों को इसके रिजल्ट का इंतजार होगा. तो आइए जानते हैं कि यूपी टीईटी परीक्षा 2021 का रिजल्ट कब आएगा.

पहले भी लीक हुआ पेपर
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 (UPTET ) का आयोजन करता है. पहले यह परीक्षा नवंबर 28 नवंबर 2021 में होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. रद्द होने के बाद दूसरी बार परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया था. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने 23 जनवरी 2022 को यूपी टीईटी (UP TET ) परीक्षा का आयोजन किया है. प्रथम पाली में सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा और दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा हुई. परीक्षा हो जाने के बाद 25 जनवरी 2022 तक उत्तर पुस्तिका या ओएमआर शीट के सील्ड बंडल परीक्षा नियामक प्रदाधिकारी के कार्यालय में प्राप्त करने की अंतिम तिथि है. वहीं यूपी टीईटी (UP TET ) परीक्षा के उत्तर माला (Answer Key) को वेबसाइट पर जारी करने की तिथि 27 जनवरी 2022 है. उम्मीदवार 1 फरवरी 2022 तक उत्तर माला (Answer Key) को चुनौती दे सकते हैं. विषय-विशेषज्ञ की समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर माला (Answer Key) यानी एंसर शीट को वेबसाइट पर डालने की तिथि 23 फरवरी 2022 है और विषय विशेषज्ञ की रिपोर्ट को सम्मिलित करते हुए संशोधित उत्तर माला (Answer Key) के अनुसार मूल्यांकन कराके 25 फरवरी 2022 को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि इस बार यूपी टीईटी में आवेदकों की संख्या 21, 65, 181 थी.

यूपी टीईटी से जुड़ी बातें
1. परीक्षा का नाम उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)
2. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) इस परीक्षा का संचालन करता है.
3.इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduparishad.gov.in और https://updeled.gov.in है.
4. यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया.
5. यूपी टीईटी के रिजल्ट की घोषणा 25 फरवरी 2022 को होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Resignation: कल इस्तीफा देंगे Kejriwal, सुबह विधायक दल की बैठक में लगेगी नए CM पर मुहर
Topics mentioned in this article