UP TET 2021: जारी हुआ टाइमटेबल, 28 नवंबर को होगी परीक्षा

UP TET 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने 27 सितंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2021) के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया. शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

UP TET 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने 27 सितंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2021) के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया. शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी.

TET 2021 के लिए नोटिफिकेशन 4 अक्टूबर को जारी होगा. आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है.

जो उम्मीदवार 26 अक्टूबर तक आवेदन फीस का भुगतान कर सकते हैं.  परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन  सुबह 10 से 12:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा.

जो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 17 नवंबर को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. यूपी टीईटी 2021 आंसर की 6 दिसंबर को वेबसाइट पर पोस्ट की जाएगी, जिसमें आंसर की पर आपत्तियां उठाने की समय सीमा 6 दिसंबर है. अंतिम परिणाम 28 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने देश में कोविड -19 के मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण यूपी टीईटी 2021 परीक्षा स्थगित कर दी थी.

Featured Video Of The Day
Google News: America के क़ानून विभाग ने कहा है कि गूगल अपने Chrome को बेच दे | NDTV India