UP Polytechnic JEECUP Result 2024: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के नतीजे घोषित, 304329 स्टूडेंट उत्तीर्ण, लिंक एक्टिवेट जानें कितना गया Cut-off

JEECUP Result 2024: यूपी जेईई यानी उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस साल 3,04,382 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JEECUP Result 2024: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

UP Polytechnic JEECUP Result 2024: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में कुल 4,12,759 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 3,04,382 उत्तीर्ण हुए हैं. अथोरिटी ने यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2024 लिंक को साइट पर एक्टिवेट कर दिया है. ऐसे में जिन छात्रों ने इस साल उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं. यूपीजेईई रिजल्ट 2024 की जांच के लिए स्टूडेंट को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. UP Polytechnic JEECUP Result 2024: डायरेक्ट लिंक

JEECUP Result 2024: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा का रिजल्ट आज, यहां से करें चेक

यूपीजेईई स्टेट लेवल की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए किया जाता है. यूपी जेईई पास करने वाले छात्रों को जेईईसीयूपी काउंसलिंग में भाग लेना होगा, तब जाकर छात्रों को यूपी में पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिला मिलेगा.

जून में हुई थी परीक्षा

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा का आयोजन 13 जून से 20 जून तक किया गया था. इस साल 3.50 लाख से अधिक छात्रों ने यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा दी है. काउंसिल ने 21 जून को जेईईसीयूपी प्रोविजनल आंसर-की जारी किया था, जिसपर 23 जून तक आपत्ति दर्ज करने की अनुमति दी गई थी. इसके बाद यूपी जेईई का फाइनल आंसर-की जारी किया गया था. काउंसिल ने जेईईसीयूपी की फाइनल आंसर-की के आधार पर रिजल्ट तैयार किए हैं. 

Advertisement

NEET 2024: नीट यूजी और नीट पीजी की परीक्षाएं एक ही दिन, दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, लेटेस्ट

जेईईसीयूपी कटऑफ

जेईईसीयूपी 2024 कट-ऑफ उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों द्वारा आवश्यक न्यूनतम योग्यता अंकों को संदर्भित करता है. कट-ऑफ अंकों को पूरा करने वाले या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार जेईई कप 2024 काउंसलिंग और सीट आवंटन के लिए पात्र हैं.

Advertisement

यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check the JEECUP Result 2024?

  • जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in 2024 पर जाएं.

  • होमपेज पर यूपी जेईई रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर लॉगिन पोर्टल वाली एक नई विंडो खुलेगी.

  • अब अपना जेईईसीयूपी आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें.

  • ऐसा करने पर जेईईसीयूपी 2024 रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • JEECUP 2024 परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें.

IIT जेईई क्रैक किया महज 13 साल में और 24 की उम्र में PhD, बिहार के इस लाल ने किया कमाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024 | Congress का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती: PM Modi
Topics mentioned in this article