UP Polytechnic Form फॉर्म भरने से चूक गए हैं, तो घबराएं नहीं, स्टूडेंट्स को फॉर्म भरने का मिला एक और मौका 

JEECUP 2023: उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल ने यूपी पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया है. जो भी छात्र JEECUP  के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
UP Polytechnic Form फॉर्म भरने का मिला एक और मौका 
नई दिल्ली:

UP Polytechnic Application Dates Extended: यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म भरने से चूक गए छात्रों के लिए खुशखबरी. उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल ने यूपी पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया है. इस संबंध में ऑथोरिटी द्वारा एक नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. इस नोटिस के मुताबिक UPJEE यूपीजेईई यानी यूपी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (पॉलिटेक्निक) एप्लीकेशन फॉर्म को अब 15 मई तक भरा जा सकता है. ऐसे में जिन छात्रों से यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म भरना रह गया है, वे आधिकारिक वेबसाइट  jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. UP Polytechnic form ke liye direct link

NEET Admit Card 2023 LIVE: 7 मई को होने वाली नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज होगा जारी! ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

बता दें कि पहले जेईईसीयूपी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 1 मई थी, जिसे 15 मई तक बढ़ाया गया है. आधिकारिक वेबसाइट के नोटिस के मुताबिक, ''ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन   (इंडस्ट्रियल सेफ्टी में पोस्ट डिप्लोमा) और (पॉलिटेक्निक) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शेड्यूल को 15-05-2023 तक बढ़ा दी गई है.'' 

Advertisement

UP Polytechnic Application Fee: कितना देना होगा फीस

सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को UPJEE 2023 के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए यह 200 रुपये है.

Advertisement

NEET परीक्षा देने जा रहे हैं तो मत पहने ये कपड़ें नहीं तो परीक्षा केंद्र से हो जाएंगे बाहर

Advertisement

UP Polytechnic Exam date: कब होगी परीक्षा

इंडस्ट्रियल सेफ्टी में पॉलिटेक्निक और पोस्ट-डिप्लोमा के लिए यूपी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (पॉलिटेक्निक) (UPJEE) का आयोजन विभिन्न समूहों के लिए 1 जून से 6 जून के बीच किया जाएगा.

Advertisement

UP Polytechnic Application: फॉर्म में सुधार 

रजिस्टर्ड उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जेईईसीयूपी 2023 आवेदन पत्र सुधार सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. इस सुविधा के माध्यम से वे अपने आवेदन फॉर्म में दर्ज विवरण को एडिट या फिर सुधार सकते हैं. 

जेईईसीयूपी 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन | How to apply for JEECUP 2023 

1.सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट 
jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.

2. एप्लिकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.

3.उम्मीदवारों को अपने मूल विवरण जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि का उपयोग करके पंजीकरण करना होगा.

4.इसके बाद, आवेदन फॉर्म को आवश्यक व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण के साथ भरना होगा.

5.अब अपनी एक तस्वीर और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें.

6.अंत में, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
 

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका
Topics mentioned in this article