UP पुलिस कांस्टेबल को कितनी मिलेगी है सैलरी? मेडिकल सहित मिलती हैं कई सुविधाएं

UP Police Constable Salary in Hindi: यूपी पुलिस की भर्तियां होने वाली है, इससे पहले उम्मीदवार मिलने वाली सैलरी और अन्य फैसिलिटी के बारे में जानना चाह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UP Police Constable Salary: यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं. परीक्षा में पास होने के लिए फिजिकली मेहनत भी करते हैं. पिछले साल 50 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली थी. हाल ही में फिर यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती आने वाली है. युवा इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए तैयार है. लेकिन इससे पहले इस भर्ती के लिए सलेक्ट होने वाले उम्मीदवार जानना चाहते हैं कि उन्हें सैलरी कितनी मिलेगी और साथ ही उन्हें और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.

7वें आयोग के अनुसार इतनी मिलती है सैलरी

7वें वेतन आयोग के अनुसार, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल को हर महीने 21,700 रु का बेसिक सैलरी मिलेगी. इनका वेतनमान 5,200 से 20,200 तक है और ग्रेड पे 2,000 रु है. इस बेसिक सैलरी के अलावा, कई तरह के अलावेंस भी मिलते हैं जो कुल इनहैंड सैलरी को बढ़ाते हैं. महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA), मेडिकल अलाउंस, सिटी कंपेंसेटरी अलाउंस, हाई एल्टीट्यूड अलाउंस (पहाड़ी क्षेत्रों में तैनाती पर),डिटैचमेंट अलाउंस,  और भी अन्य अलाउंसेंस मिलाकर मासिक सैलरी लगभग 30,000 से 35,000 रुपये तक पहुंच जाती है. 

8वें वेतन आयोग से क्या फायदा होगा

अगर 8वें वेतन आयोग के लागू होने पर, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की सैलरी में काफी इजाफा हो सकता है. एक्सपर्ट का मानना है कि 8वें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 20-30% तक की बढ़ोतरी हो सकती है. 

Advertisement

करियर ग्रोथ और प्रमोशन 

यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल की भर्ती के बाद आपको प्रमोशन भी मिलते हैं. समय के साथ प्रमोशन मिलने पर रैंक और सैलरी दोनों बढ़ती है. कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI), सब-इंस्पेक्टर (SI), इंस्पेक्टर जैसे पदों पर आपको प्रमोशन मिलता रहता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-अब बिना मैथ विषय वाले स्टूडेंट्स भी ले सकते हैं B.com ऑनर्स में एडमिशन, Delhi University ने बदला फैसला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack Real Video: ऐसे हुई पाकिस्तान में ट्रेन हाइजैक? BLA ने जारी किया वीडियो