UP NEET UG Counselling 2021: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करते समय रखें इन बातों का ध्यान 

UP NEET UG 2021 Counselling:  यूजी मेडिकल उम्मीदवार एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय इन बातों का रखें ध्यान. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

UP NEET UG 2021 Counselling:  उत्तर प्रदेश में नीट यूजी 2021 राउंड 1 काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल उम्मीदवार एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) कोर्सों में एडमिशन के लिए यूपी नीट की वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. राज्य कोटे की सीटों के तहत NEET काउंसलिंग संबंधित राज्य अधिकारियों द्वारा आयोजित की जाती है. नीट यूजी काउंसलिंग उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक कार्यालय द्वारा कराई जा रही है. यूपी नीट की वेबसाइट https://upneet.gov.in पर काउंसलिंग से जुड़ी सभी जरूरी सूचनाएं और निर्देश दिए गए हैं.  

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2021 का पूरा शेड्यूल (Schedule)
उत्तर प्रदेश में नीट यूजी 2021 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है, जो  24 जनवरी 2022 तक चलेगी. उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स की जांच और और सिक्योरिटी मनी 21 जनवरी 2022 से 25 जनवरी 2022 तक जमा होंगे. वहीं उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट 25 जनवरी 2022 को जारी किया जाएगा. ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग 27 जनवरी 2022 तक, सीट आवंटन के रिजल्ट की घोषणा अगले महीने के 1 और 2 तारीख को किया जाएगा. उम्मीदवारों अलॉटमेंट लेटर और एडमिशन की प्रक्रिया को 02 फरवरी से 05 फरवरी 2022 तक पूरा करना होगा. 

सिक्योरिटी मनी (Security Money)
उम्मीदवारों को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए सिक्योरिटी मनी देनी होगी. यह ऑनलाइन माध्यम में जमा करनी होगी. बता दें कि सरकारी कॉलेज की सीट के लिए यह फीस 30 हजार रुपये और निजी कॉलेज में एमबीबीएस सीट के लिए सिक्योरिटी मनी 2 लाख रुपये और निजी डेंटल सीट के लिए 1 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करानी होगी सिक्योरिटी मनी डायरेक्टर जनरल, मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के पक्ष में बैंक ड्राफ्ट के जरिए देनी होगी. सिक्योरिटी मनी जमा न होने की स्थिति में उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे. 

च्वाइस लॉक करने से पहले (Choice lock)
निजी मेडिकल या डेंटल कॉलेज में एडमिशन से पहले छात्र और उके अभिभावकों उस संस्थान के बारे में खुद पूरी जानकारी अपने स्तर पर प्राप्त कर लें. इसके बाद ही च्वाइस लॉक करें. च्वाइस लॉक करने से पहले updgme.in पर उपबल्ध फीस स्ट्रक्चर भी देखें. ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग के बाद च्वाइस लॉक करना अनिवार्य है. ऐसा न होने पर उम्मीदवार सीट अलॉटमेंट प्रॉसेस से बाहर हो जाएंगे.

एडमिशन लेना होगा जरूरी (Admission)
लॉक की गई सीट के आवंटित होने पर उसमें एडमिशन लेना अनिवार्य होगा. एडमिशन नहीं लेने पर उम्मीदवार की सिक्योरिटी मनी जब्त कर ली जाएगी. ऐसे स्टूडेंट्स को दूसरे राउंड की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए फिर से सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी.सिक्योरिटी मनी को बाद में वापस कर दिया जाएगा.  

Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग