UP NEET UG 2022: काउंसलिंग के लिए आज है पंजीकरण की आखिरी तारीख, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

UP NEET UG 2022: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2022 पंजीकरण प्रक्रिया आज समाप्त कर दी जाएगी, उम्मीदवार upneet.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UP NEET UG Counselling 2022: DMET 29 अक्टूबर, 2022 को UP NEET UG 2022 काउंसलिंग मेरिट लिस्ट जारी करेगा.

UP NEET UG 2022 Counselling: चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (डीएमईटी), उत्तर प्रदेश, यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के लिए पंजीकरण विंडो आज, 28 अक्टूबर को बंद कर देगा. उम्मीदवार यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के लिए आज दोपहर 2 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट- upneet.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, छात्रों को 30 अक्टूबर, 2022 तक सिक्योरिटी जमा करने की सुविधा दी गई है. DMET 29 अक्टूबर, 2022 को UP NEET UG 2022 काउंसलिंग मेरिट लिस्ट जारी करेगा. 

आईआईएम कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार 1 नवंबर से 4 नवंबर, 2022 के बीच ऑनलाइन विकल्प भरने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. आवंटन परिणाम 4 नवंबर से 5 नवंबर तक घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार 7 नवंबर से 11 नवंबर, 2022 तक आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट कर सकते हैं आवंटन पत्र डाउनलोड कफर सकते हैं.

यूपी नीट काउंसलिंग 2022: ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण 

  • यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर 'स्टेप -1 रजिस्ट्रेशन यूजी (एमबीबीएस/बीडीएस)' पर क्लिक करें.
  • फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में उपलब्ध NEET UG काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें.
  • NEET UG 2022 एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और कॉउंसलिंग के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.

यूपी नीट यूजी 2022 काउंसलिंग एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रम में प्रवेश के लिए 32 मेडिकल और 23 डेंटल कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित 85 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है.

कर्नाटक: अरबी मदरसों में आधुनिक शिक्षा के भी इंतजाम

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़