UP Board Time Table 2023: कब होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, जानें कब जारी होगा 10वीं, 12वीं की डेटशीट

UP Board Time Table 2023: 58 लाख छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बहुत जल्द कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UP Board Time Table 2023: कब होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
नई दिल्ली:

UP Board Time Table 2023: लाखों छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा डेटशीट (UP board exam datesheet) का इंतजार है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) बहुत जल्द कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी करेगा. यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं (UP Board class 10th) और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी. ऑफिशियल रिपोर्ट की मानें तो यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल 2023 महीने में करेगा. कक्षा 10वीं, 12वीं टाइमटेबल (Class 10th, 12th Timetable) में क्लास के साथ स्ट्रीम के अनुसार विषय, कोड, परीक्षा दिन और परीक्षा तिथि, टाइम और परीक्षा केंद्र के नियमों का विवरण होगा.   

AAI Recruitment 2023: जूनियर एग्जिक्यूटिव के 272 पद, 12 लाख रुपये होगी CTC 

यूपी बोर्ड (UP Board) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. बोर्ड परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नों को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा. हालांकि यूपी बोर्ड की डेटशीट अभी जारी नहीं की गई है. 58 लाख से अधिक छात्रों को यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं की डेटशीट (UP Board Class 10th, 12th datesheet) का इंतजार है. 

Advertisement

HPBOSE 10, 12 Date Sheet 2023: एचपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं मार्च से, बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी

Advertisement

यूपीएमएसपी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, लगभग 31,16,458 छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है जबकि 27,50,871 छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा देंगे. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिल परीक्षाएं (practical examinations ) फरवरी 2023 में आयोजित की जाएंगी. यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. 

Advertisement

IBPS PO Mains Result: पीओ भर्ती मुख्य परीक्षा का रिजल्ट ibpsonline.ibps.in पर जारी, नवंबर में हुई थी परीक्षा

Advertisement

UP Board Date Sheet 2023: कैसे डाउनलोड करें

1.यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - upmsp.edu.in पर जाएं.

2.होमपेज पर यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं डेट शीट लिंक पर क्लिक करें.

3.यूपीएमएसपी डेट शीट 2023 पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

4.यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं डेट शीट पीडीएफ को डाउनलोड करें और सेव करें.

Featured Video Of The Day
Rajasthan: Jhunjhunu में अस्पताल की लापरवाही का मामला, Postmortem के बाद जिंदा हुआ शख्स
Topics mentioned in this article