UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट की तैयारी शुरू, 2.96 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से शुरू

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा खत्म हो चुकी है. लेटेस्ट अपडेट में बोर्ड ने पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से शुरू कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट की तैयारी शुरू
नई दिल्ली:

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज, 19 मार्च से वर्ष 2025 के लिए यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया है. यूपी बोर्ड पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है जो 2 अप्रैल तक चलेगी. मूल्यांकन के लिए बोर्ड ने 1,34,723 प्रशिक्षकों को लगाया है. पूरे राज्य में 261 मूल्यांकन केंद्रों पर 2,96,93,855 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने का काम इन प्रशिक्षकों को सौंपा गया है.

यूपी बोर्ड परिणाम 2025 मूल्यांकन प्रक्रिया की निगरानी यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा की जा रही है, जो मुख्य नियंत्रक के रूप में कार्य कर रहे हैं. पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखने के लिए, बोर्ड ने सभी मूल्यांकन केंद्रों को एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) प्रदान की है.

Featured Video Of The Day
Gujarat: Bhavnagar में देर रात बड़ा हादसा, अचानक गिरी 3 मंजिला इमारत | Breaking News
Topics mentioned in this article