UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम में टॉप 10 छात्रों की सूची यहां देखें

UP Board 10th Result 2022 Declared: यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस वर्ष भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों के मुकाबले कहीं बेहतर रहा है. टॉप 10 में सात लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
UP Board 10th Result 2022 Declared: टॉप 10 में सात लड़कियों ने बनाई अपनी जगह
नई दिल्ली:

UP Board 10th Result 2022 Declared: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) ने 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस वर्ष छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों के मुकाबले कहीं बेहतर रहा है. शीर्ष 10 में सात लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है, वहीं छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 रहा, जबकि छात्रों का 85.25 प्रतिशत रहा.ये भी पढ़ें ः UP Board 10th Result 2022 Declared: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें

UP Board Result 2022 Declared: 10वीं में प्रिंस पटेल ने किया टॉप, इस साल भी लड़कियां रही लड़कों से आगे

UP Board 12th Result 2022 Declared: यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें

यहां यूपी बोर्ड के सभागार में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉक्टर सरिता तिवारी ने बताया कि परीक्षा में कुल 11,69,488 छात्र और 10,53,257 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं. उन्होंने बताया कि कानपुर नगर के प्रिंस पटेल 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहें, जबकि मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने 97.50 प्रतिशत के साथ दूसरे और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

कन्नौज के अनिकेत शर्मा 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे, कानपुर नगर की पलक अवस्थी 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें, प्रयागराज की आस्था सिंह 97.17 अंकों के साथ छठे, सीतापुर की एकता वर्मा 97 प्रतिशत अंकों के साथ सातवें, राय बरेली के अथर्व श्रीवास्तव 97 प्रतिशत अंकों के साथ आठवें, कानपुर नगर की नैंनी वर्मा नौवें और वहीं की प्रांशी द्विवेदी दसवें स्थान पर रहीं.

शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉक्टर सरिता तिवारी ने बताया कि कुल 8,373 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 25,20,634 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें से 22,22,745 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इस प्रकार से कुल परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.18 रहा. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: Assam में Floods से 24 घंटे में 6 लोगों की मौत, कुल मौतों का आंकड़ा अब 52