UP Board 12th Result 2021: इस साल जारी नहीं हुई मेरिट लिस्ट, पिछले साल इन छात्रों ने किया था टॉप

UP Board 10th, 12th result 2021: पिछले साल की तरह इस साल भी नहीं 12वीं की मेरिट लिस्ट. यहां करें चेक.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
UP Board 12th Result 2021: इस साल जारी नहीं हुई मेरिट लिस्ट, पिछले साल इन छात्रों ने किया था टॉप
नई दिल्ली:

UP Board 10th, 12th result 2021:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपी बोर्ड परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने खुद को रजिस्ट्रर किया है.  वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

आपको बता दें, इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 12 की मेरिट लिस्ट  जारी नहीं की है. इससे राज्य में मेरिट होल्डर और दिव्यांग छात्र हर साल दी जाने वाली छात्रवृत्ति और अन्य लाभों से वंचित रहेंगे, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स पिलानी) राज्य के मेधावी कक्षा 12वीं के छात्रों को हर डायरेक्ट एडमिशन देता है. बोर्ड 2020 में परीक्षा आयोजित करने में सक्षम था, लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण मूल्यांकन प्रक्रिया में देरी हुई. ये थे पिछले साल के टॉपर्स, नीचे देखें लिस्ट.

यूपी बोर्ड रिजल्ट: 12वीं क्लास पिछले साल का रिजल्ट के ये थे टॉपर्स

पहला स्थान - अनुराग मलिक - 97%
दूसरा  स्थान - प्रांजल सिंह - 96%
तीसरा  स्थान- उत्कर्ष शुक्ल - 94.80 प्रतिशत
चौथा  स्थान - वैभव द्विवेदी - 94.40%
5वां  स्थान- आकांक्षा - 94%
छठा  स्थान - गरिमा कौशिक - 93.80%
7वां  स्थान- पूजा मौर्य 93.60%
8वां  स्थान- अंकुश राठौर - 93%
8वां  स्थान- मनु मिश्रा - 93%

Advertisement

यूपी बोर्ड रिजल्ट: 10वीं क्लास पिछले साल का रिजल्ट के ये थे टॉपर्स

प्रथम स्थान  - रिया जैन - 96.67%
दूसरा स्थान - अभिमन्यु वर्मा - 95.83%
तीसरा स्थान- योगेश प्रताप सिंह - 95.33%
चौथा स्थान- गौरव - 94.83%
चौथा स्थान - शोभित कुमार - 94.83%
चौथा स्थान- शिवानी वर्मा - 94.83%
5वां स्थान- नितेश कुमार - 94.67%
5वां स्थान- अंशिका बघेल - 94.67%
5वां स्थान- हिमांशी विश्वकर्मा - 94.67%

Advertisement

UP Board Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2 - " intermediate and High School" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अब होम स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा.

स्टेप 4- जिसमें 10वीं-12वीं के छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल कोड और सिक्योरिटी कोड डाल दिया है.

स्टेप 5- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 6- रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 7 -इसे डाउनलोड कर लें.

जब रद्द की यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा

यूपी बोर्ड ने अप्रैल 2021 से मई 2021 तक हाई स्कूल की परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया. उस समय, लगभग 30 लाख छात्रों ने कक्षा 10 की यूपी बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए पंजीकरण कराया था. महामारी के दौरान सोशल डिस्टेसिंग  को फॉलो करते हुए परीक्षा दो शिफ्ट सुबह और शाम में आयोजित की जानी थी. लेकिन राज्य में पंचायत चुनाव के कारण परीक्षाएं फिर से स्थगित कर दी गईं और स्कूल बंद कर दिए गए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Protest: हिंदी भाषा पर मचा बवाल, सरकार के फैसले के खिलाफ MNS का विरोध | Maharashtra
Topics mentioned in this article