UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट इस डेट तक हो सकता है जारी, सबसे पहले रिजल्ट यहां कर पाएंगे चेक

UPMSP की ओर से आयोजित 10वीं,12वीं की परीक्षा 12 मार्च, 2025 को खत्म हो गई. रिजल्ट को लेकर ये बड़ी अपडेट आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से आयोजित 10वीं,12वीं की परीक्षा 12 मार्च, 2025 को खत्म हो गई. दोनों  कक्षाओं की परीक्षाएं 24 फरवरी, 2025 से शुरू हुईं. एग्जाम खत्म होने के बाद अब रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है.  रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कक्षाओं के परिणाम अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत तक घोषित होने की उम्मीद है.आंसर-शीट 15-16 मार्च, 2025 को मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचा दी गईं. यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया और परिणाम की तैयारी 17 मार्च, 2025 से शुरू हुई. बोर्ड को शिक्षकों के होली अवकाश के बाद 19 मार्च, 2025 के बाद परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करनी थी.

कहां चेक करें UP बोर्ड रिजल्ट

एक बार जारी होने के बाद, छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट UPMSP पर अपना परिणाम देख सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. इसके अलाव ndtv.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 

  • ndtv.in
  • upresults.nic.in
  • upmsp.edu.in
  • results.upmsp.edu.in

पिछले साल की बात करें तो साल 2024 में, कक्षा 10 में लगभग 89.55 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. लड़कियों ने दोनों कक्षाओं में लड़कों की तुलना में अधिक उत्तीर्णता हासिल की. ​​कक्षा 10 में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.40 प्रतिशत रहा, जो लड़कों से अधिक है, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 86.05 प्रतिशत रहा. प्राची निगम ने कक्षा 10 की परीक्षा में 591/600 या 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया.

Advertisement

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

सीतापुर के शुभम वर्मा ने 489 अंक या 97.80 प्रतिशत के साथ कक्षा 12 या इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया. यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 राज्य भर में 8,140 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 54.37 लाख से अधिक छात्र भाग ले रहे थे. परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को 100 में से कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। जो उत्तीर्ण होने के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं, उन्हें कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-BPSC Calendar : बीपीएससी सरकारी भर्ती 2025 का कैलेंडर जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

Featured Video Of The Day
Punjab Budget 2025: Free Electricity, Free Bus, Free Health...CM Mann के बजट में जनता के लिए और क्या