Yogi Govt will Deploy Intelligence Units at Board Exam Centers: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 2024 इसी माह होने जा रही हैं, इसलिए यह बोर्ड इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल यूपी का बोर्ड परीक्षा में नकल का लंबा इतिहास रहा है. बोर्ड परीक्षा में नकल और चोरी और परीक्षा केंद्रों पर धांधली की घटनाएं ये यूपी बोर्ड के लिए आम हैं. हर साल यूपी सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाते हैं लेकिन धांधली को पूरी तरह रोकने में कुछ कसर रह जाती है. लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में नकल रोकने के लिए कमर कस ली है. योगी सरकार ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर न सिर्फ स्ट्रांग रूम बनाया है बल्कि परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के लिए खुफिया इकाईयों ( Local Intelligence Units) भी तैनात कर रही है.
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, स्टूडेंट देखें ये लेटेस्ट अपडेट
यूपी बोर्ड परीक्षा के अति संवेदनशील केंद्र
उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों को दो हिस्सों में बंटा है-एक संवेदनशील और दूसरा अत्यधिक संवेदनशील. इस बार योगी सरकार ने संवेदनशील और अत्यधिक संवेदनशीलरूप परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए स्थानीय खुफिया इकाई को तैनात करेगी. समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इन केंद्रों पर अनियमितताओं का लंबा इतिहास रहा है, ये केंद्र लगातार निगरानी में हैं. यहां धोखाधड़ी को रोकने के लिए क्षेत्राधिकार अधिकारियों और संबंधित पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी द्वारा इन परीक्षा केंद्रों पर गश्त की जाती है.
स्ट्रांग रूम की निगरानी में सशस्त्र बल
वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि सरकार ने स्ट्रांग रूम की निगरानी में सशस्त्र बलों को शामिल किया है. ताकि यूपी बोर्ड के तमाम परीक्षा केंद्रों पर संभावित पेपर लीक या सुरक्षा उल्लंघनों को रोका जा सके. यूपी बोर्ड के सचिव ने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा से लेकर उत्तर पुस्तिका संग्रह केंद्रों की देखरेख तक, सरकार ने परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी और अन्य कदाचार को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. शुक्ला ने परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी बाधा, अनुचित मुद्रण या प्रकाशन और अफवाहों के प्रसार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बनाया है.
धारा 144 लागू
यही नहीं सरकार ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने के लिए धारा 144 लगाने की योजना बनाई है. परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन की अहम भूमिका होगी. बोर्ड परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे.
ICAI Exams 2024: सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, डिटेल्स यहां चेक करें
55 लाख बच्चे देंगे बोर्ड परीक्षा
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में 55 लाख 25 हजार 290 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. इसमें हाई स्कूल परीक्षा में 29,47,325 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,77,965 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा राज्य भर के 8,265 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की बात करें तो यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 8 बजे से 11:45 बजे तक वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.