UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 कैलेंडर जारी किया है. कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 में फरवरी और मार्च में आयोजित की जाएगी. शैक्षणिक वर्ष 2021-22 का पूरा कैलेंडर UPMSP की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर जारी कर दिया गया है. छात्र चेक कर सकते हैं.
- यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां करें क्लिक
बता दें, थ्योरी परीक्षा मार्च के चौथे सप्ताह और प्रैक्टिकल फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी. प्री बोर्ड परीक्षा 24 जनवरी से 31 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षाएं (half yearly examinations) नवंबर 2021 में आयोजित की जाएंगी और नवंबर के दूसरे सप्ताह से प्रैक्टिकल और तीसरे सप्ताह से थ्योरी परीक्षा आयोजित की जाएगी.
बोर्ड परीक्षा बैच और कक्षा 9वीं, 11वीं के लिए शिक्षण-शिक्षण गतिविधियों को ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में 15 जनवरी तक पूरा किया जाएगा. नया शैक्षणिक वर्ष अप्रैल 2022 में शुरू होगा.
UPMSP ऑफलाइन मोड के माध्यम से कक्षा 10वीं- 12वीं की परीक्षा आयोजित करेगा. सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का उपयोग और फेस मास्क के उपयोग सहित COVID19 प्रोटोकॉल को बनाए रखा जाएगा.