UP Board Exam 2021: सोशल मीडिया पर वायरल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की संशोधित डेट शीट को बोर्ड सचिव ने बताया Fake

उत्तर प्रदेश कक्षा 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं की 'फर्जी' डेट शीट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोशल मीडिया पर वायरल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की संशोधित डेट शीट को बोर्ड सचिव ने बताया Fake
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश कक्षा 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं की 'फर्जी' डेट शीट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है. बोर्ड परीक्षा की डेट शीट आम तौर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा जारी की जाती है. हालांकि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव दिव्या कांत शुक्ला ने वायरल डेट शीट के फर्जी बताया है. 

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महीने पहले कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. अधिकारियों को अभी यह तय करना है कि कोरोनोवायरस के मामलों में वृद्धि के बीच इन परीक्षाओं को रद्द किया जाएगा या नहीं.

वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्कूलों को अगली सूचना तक बंद करने का भी फैसला लिया गया. उत्तर प्रदेश में स्कूल शिक्षकों को भी स्थिति में सुधार होने तक घर से काम करने की अनुमति दी गई है.

बता दें कि UPMSP कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है. इनमें से 29,94,312 छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए और 26,09,501 ने कक्षा 10वीं की यूपीएमएसपी परीक्षा के लिए आवेदन किया है.

यूपी बोर्ड परीक्षा में महिला उम्मीदवारों की संख्या भी पिछले साल की तुलना में बढ़ी है. इस साल कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 13,20,290 महिला छात्रों ने और कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के लिए 11,35,730 महिला छात्रों ने आवेदन किया है.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News