UP Board Class 10th results: घोषित हुए 10वीं के रिजल्ट, 99.53% स्टूडेंट्स हुए सफल

UP Board Class 10th results 2021: जारी हुए कक्षा 12वीं के परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UP Board Class 10th results: जारी हुए 10वीं के रिजल्ट, यहां देखें स्कोर
नई दिल्ली:

UP Board Class 10th results 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है. सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोर upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं. 10वीं के छात्र डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक कर सकते हैं. 

UP High School Result: ऐसे रहे कक्षा 10वीं के रिजल्ट

कुल छात्रों की संख्या: 29,96,031

पास छात्र: 20,82,055

पास प्रतिशत: 99.53 प्रतिशत

जनरल प्रमोशन: 82, 238 उम्मीदवार

लड़कों की संख्या: 16,76,916 (16,68,868 पास)

लड़कियों की संख्या: 13.73, 115 (1 3,13,187 पास)

लड़कों का पाल प्रतिशत: 99.52

लड़कियों का पास प्रतिशत: 99.55

सभी उम्मीदवारों में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के पास प्रतिशत से 0.03 अधिक है.

पिछले साल ऐसे थे कक्षा 10वीं के रिजल्ट

पिछले साल कक्षा 10वीं में, 83.44 प्रतिशत रेगुलर छात्र और 65.03 प्रतिशत प्राइवेट  छात्र परीक्षा में पास हुए थे. 

UP Board Result 2021: ऐसे चेक करें 10वीं के रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2 - "  High School" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अब होम स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा.

स्टेप 4- जिसमें 10वीं-12वीं के छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल कोड और सिक्योरिटी कोड डाल दिया है.

स्टेप 5- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 6- रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 7 -इसे डाउनलोड कर लें

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत