UP Board Class 10th, 12th Timetable: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म भरे जा चुके हैं, ऐसे में लाखों छात्र-छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट का इंतजार है. ताजा अपडेट की बात करें तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी. आमतौर पर, यूपीएमएसपी बोर्ड के अधिकारी परीक्षा आयोजित करने से एक या दो महीने पहले ही बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करते रहे हैं. इस साल, यूपी बोर्ड द्वारा जनवरी 2024 के महीने में 2023-24 वार्षिक परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी करने की उम्मीद है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
जैसे ही बोर्ड द्वारा डेटशीट जारी की जाएगी, यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्र यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं डेटशीट 2024 और यूपीएमएसपी कक्षा 12वीं डेटशीट 2024 यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. फिलहाल यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं की गई है.
सूत्रों की मानें तो यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षाओं के मिड फरवरी 2024 में आयोजित किए जाने की संभावना है. बोर्ड परीक्षा फरवरी से शुरू होकर अप्रैल तक चेलगी. हालांकि, बोर्ड के अधिकारियों ने अब तक यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है.
विद्यार्थियों की संख्या लगभग तीन लाख घटी
वहीं खबर है कि साल 2023-24 में यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या लगभग तीन लाख घटी है. इस साल 55,08,206 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, वहीं पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 58 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. कहा जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा में सख्ती के कारण आंकड़ों में कमी आई है.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट कैसे डाउनलोड करें | How to Download UP Board Class 10th, 12th Timetable?
सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध 'डाउनलोड सेक्शन' पर क्लिक करें.
इसके बाद 'यूपी बोर्ड हाई स्कूल टाइम टेबल 2024' या 'यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट टाइम टेबल 2024' लिंक पर क्लिक करें.
यूपी बोर्ड डेट शीट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
अब बोर्ड परीक्षा 2024 के टाइमटेबल को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.