UP Board: आ गए 10वीं-12वीं के रिजल्ट, स्टूडेंट्स स्कूल से कलेक्ट कर सकते हैं Original Marksheet

UP Board 10th, 12th result 2021: 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपने स्कूलों से अपनी ओरिजनल मार्कशीट कलेक्ट कर सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने अभी तक ये जानकारी नहीं दी है कि मार्कशीट कैसे और किस तारीख को छात्रों को दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UP Board: आ गए 10वीं-12वीं के रिजल्ट, स्टूडेंट्स स्कूल से कलेक्ट कर सकते हैं Original Marksheet
नई दिल्ली:

UP Board 10th, 12th result 2021:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपी बोर्ड परिणाम 2021 जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. 10वीं-12वीं के डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

UPMSP परिणाम 2021 की जांच करने के लिए, छात्रों को अपना हाई स्कूल और इंटरमीडिएट रोल नंबर दर्ज करना होगा. यूपी बोर्ड परिणाम 2021 कक्षा 10 और 12 भी SMS के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा.

स्कूल से कलेक्ट कर सकते हैं मार्कशीट

10वीं-12वीं के  परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपने स्कूलों से अपनी ओरिजनल मार्कशीट कलेक्ट कर सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने अभी तक ये जानकारी नहीं दी है कि मार्कशीट कैसे और किस तारीख को छात्रों को दी जाएगी.

UP Board Result 2021 online: कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2 - " intermediate and High School" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अब होम स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा.

स्टेप 4- जिसमें 10वीं-12वीं के छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल कोड और सिक्योरिटी कोड डाल दिया है.

स्टेप 5- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 6- रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 7 -इसे डाउनलोड कर लें

बता दें, इस साल, यूपी बोर्ड ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया है. यूपीएमएसपी परिणाम 2021 बोर्ड द्वारा निर्धारित मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर घोषित किया जा रहा है. पिछले साल यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 27 जून को घोषित किया गया था.

Featured Video Of The Day
Journalist Mukesh Chandrakar Murder की साजिश का पर्दाफाश, Police कर सकती हैं बड़े खुलासे