UP BEd JEE 2025: अबतक नहीं किया रजिस्ट्रेशन? बंद होने वाला है यूपी बीएड जेईई की आवेदन

UP BEd JEE 2025 Registration: यूपी बीएड जेईई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद होने वाली है. जिन्होंने अबतक अप्लाई नहीं किया है वे जल्द ही आवेदन कर लें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UP BEd JEE 2025 Registration: यूपी बीएड जेईई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद होने वाला है. जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है वे जल्द अप्लाई कर लें. एप्लीकेशन की प्रक्रिया  25 मार्च 2025 को बंद हो जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट  bujhansi.ac.in पर जाना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हुई थी. ये तारीख बढ़ाई गई है, इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी.

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन तीसरी बार कराने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी को दी गई है. लेट फीस के साथ 26 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे.  यूपी बीएड जेईई 2025 प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल को होगी. वहीं एडमिट कार्ड 14 अप्रैल 2025 को जारी होगा. 

क्या होनी  चाहिए योग्यता

UP BEd JEE 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए. वहीं एससी, एसटी वालों के लिए 45 प्रतिशत नंबर चाहिए.  बीई या बीई है तो गणित, साइंस कोर विषय के साथ कम से कम 55 प्रतिशत नंबर चाहिए. ग्रेजुएशन लास्ट ईयर वाले स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. 
 

Advertisement

UP BEd JEE 2025 Registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

  • उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाना होगा.
  • अब होमपेज पर मौजूद UP BEd JEE 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपनी डिटेल्स डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • अब आपको यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.
  • इसके बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा.

ये भी पढ़ें-

Advertisement

Featured Video Of The Day
How AI Saved A Life: Doctors मान चुके थे हार! इस शख्स ने कैसे दी मौत को मात?Joseph Coates True Story