UP BEd एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, 25 मार्च लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है, जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है उनके पास एक और मौका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UP BEd JEE 2025 BEd Entrance Exam: उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन जिन उम्मीदवारों ने अबतक नहीं किया है, उनके लिए एक और मौका है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को बढा दिया है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वे 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. यह निणर्य बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा लिया गया है, जो यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करता है. इसलिए, जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास अब बिना लेट फाइन के आवेदन करने का एक्स्ट्रा समय है. 

आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं

उम्मीदवारों को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद वेबसाइट पर 'New Registration' ऑप्शन  पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें.निर्देशों के अनुसार, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.आवेदन शुल्क का भुगतान करें.फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.

एडमिट कार्ड और परीक्षा

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडमिट कार्ड 14 अप्रैल 2025 को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए  जाएंगे. यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम की संभावित तारीख 20 अप्रैल 2025 है. हालांकि अगर तारीखों में बदलाव होता है तो नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन करें और आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट्स के लिए विजिट करें. 

Advertisement

इन तारीखों को रखें याद

  • बिना लेट फाइन के आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च 2025
  • लेट फाइन के साथ आवेदन 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक
  • एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तारीख: 14 अप्रैल 2025
  • परीक्षा की तारीख (संभावित): 20 अप्रैल 2025

ये भी पढ़ें-NEET UG 2025 Correction Window: नीट यूजी के लिए करेक्शन विंडो ओपन, 11 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन में बदलाव
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Trump के 'Gaza Plan' के खिलाफ Muslim Countries ने तानी मुट्ठी, अब क्या होगा?