UGC: यूजीसी ने दी छात्रों को चेतावनी, एडटेक कंपनियों द्वारा ऑनलाइन पीएचडी कार्यक्रमों में न लें एडमिशन

यूजीसी के तरह से बड़ी चेतावनी, कहा विदेशी शिक्षण संस्थानों के सहयोग से एडटेक कंपनियों द्वारा पेश किए गए ऑनलाइन पीएचडी कार्यक्रमों को नहे है मान्यता.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शैक्षणिक संस्थान (एचईआई) पीएचडी डिग्री प्रदान करने के लिए यूजीसी के विनियमों और इसके संशोधनों का पालन करेंगे.
नई दिल्ली:

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने चेतावनी दी है कि वह अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थानों के सहयोग से एडटेक कंपनियों द्वारा प्रदान किए गए ऑनलाइन पीएचडी कार्यक्रमों को मान्यता नहीं देता है. यूजीसी ने यह भी कहा कि छात्रों को पीएचडी डिग्री प्रदान करने के लिए, सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को यूजीसी के नियमों और इसके संशोधनों का पालन करना चाहिए. एक अखबार के विज्ञापन में यूजीसी के नोटिस में लिखा है: "पीएचडी डिग्री प्रदान करने के मानकों को बनाए रखने के लिए, यूजीसी ने यूजीसी (एमफिल, पीएचडी डिग्री अवार्ड के लिए न्यूनतम मानक और प्रक्रिया) विनियमन 2016 को अधिसूचित किया है. यह सभी भारतीय उच्चतर छात्रों के लिए अनिवार्य है. शैक्षणिक संस्थान (एचईआई) पीएचडी डिग्री प्रदान करने के लिए यूजीसी के विनियमों और इसके संशोधनों का पालन करेंगे.

MHT CET 2022: सीएपी राउंड 2 के लिए वेब ऑप्शन एंट्री शुरू, 29 तक कर लें विकल्पों का चयन

एआईसीटीई यूजीसी ने आगे कहा, “छात्रों और जनता को बड़े पैमाने पर सलाह दी जाती है कि वे विदेशी शिक्षण संस्थानों के सहयोग से एडटेक कंपनियों द्वारा ऑनलाइन पीएचडी कार्यक्रमों के विज्ञापनों से गुमराह न हों. ऐसे ऑनलाइन पीएचडी कार्यक्रम यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं हैं. इच्छुक छात्रों और बड़े पैमाने पर जनता से अनुरोध है कि प्रवेश लेने से पहले यूजीसी विनियमन 2016 के अनुसार पीएचडी कार्यक्रमों की प्रामाणिकता को सत्यापित कर लें.”

Advertisement

यूजीसी ने मार्च 2022 में पीएचडी कार्यक्रमों के लिए मौजूदा नियमों में बदलाव का सुझाव दिया. यूजीसी (एमफिल, पीएचडी डिग्री अवार्ड के लिए न्यूनतम मानक और प्रक्रिया) ने सुझाव दिया कि कुल पीएचडी सीटों में से 60 प्रतिशत यूजीसी के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले छात्रों द्वारा भरे जाएंगे. राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), और बाकी 40 प्रतिशत विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं से भरे जाने हैं.

Advertisement

कर्नाटक: अरबी मदरसों में आधुनिक शिक्षा के भी इंतजाम

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: संसद में आज भी हंगामे के आसार | Parliament Winter Session | Amit Shah
Topics mentioned in this article