UK Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( Uttarakhand Board of School Education) यूके बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा आज करने जा रहा है. बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा आधे घंटे बाद यानी शाम 4 बजे करेगा. उत्तराखंड बोर्ड से कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. जैसे ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी, छात्र रिजल्ट यूके की वेबसाइट से चेक कर सकेंगे. छात्र अपने रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड का उपयोग करके उत्तराखंड हाई स्कूल (एचएस) और इंटर बोर्ड के परिणाम देख सकते हैं. ये भी पढ़ें ः Uttarakhand Board 10th, 12th Results 2022: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी करेगा
UK Board Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2022 में कुल 2.42 लाख (2,42,955) छात्रों ने भाग लिया था. इसमें से 1.29 लाख (1,29,785) छात्रों ने हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) और 1 लाख छात्रों ने इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा में शामिल हुए थे.
UK Board 10th 12th result 2022: ऐसे करें चेक
1.सबसे पहले छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- ubse.uk.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर Click on the "UBSE 10th, 12th result" लिंक पर क्लिक करें.
3.अब छात्र यूके बोर्ड के परिणाम देखने के लिए अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें.
4. अब कक्षा 10वीं, 12वीं की मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देंगी.
5.इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें.