UGC NET June Exam 2025 Notification: यूजीसी नेट जून पेपर के लिए जानें कब से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, NTA जल्द जारी करेगा नोटिस

UGC NET June Exam 2025 Notification: यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए नोटिस को लेकर उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UGC NET June Exam 2025 Notification: हर साल यूजीसी नेट की परीक्षा साल में दो बार होती है. दिंसबर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है,  अब जून परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. एग्जाम को लेकर उम्मीदवार जानना चाह रहे थे कि कब एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. हालांकि एनटीए ने अबतक कोई ऑफिशियल डेट तो जारी नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि इस महीने नोटिस जारी हो जाए और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म जारी किए जााएंगे. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने के बाद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

इस बार के यूजीसी नेट जून सेशन से बदल जाएगा बहुतकुछ

वे उम्मीदवार जो चार साल का ग्रेजुएशन या 8 सेमेस्टर का यूजी कोर्स कर रहे हैं वह अपने आखिरी साल में यूजीसी नेट परीक्षा दे सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे ये केवल 4 साल के ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए है. इसके अलावा ये फायदा है कि अब विषय की बाध्यता नहीं होगी वे किसी भी विषय में एग्जाम दे सकते हैं. हां, लेकिन उन्हें PHD के लिए नेट एग्जाम में एक विषय चुनना होगा.

यूजीसी नेट/JRF परीक्षा

UGC NET की परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर पदों के लिए पात्रता देने के लिए कराई जाती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट या जेआरएफ के लिए ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित कराती है. हर साल यूजीसी नेट की परीक्षा दो बार कराई जाती है. दिसंबर और जून सेशन. इससे कुछ महीने पहले आवेदन फॉर्म जारी किया जाता है.

ये भी पढ़ें-Do you Know: क्या आप जानते हैं संस्कृत से बने हैं ये अंग्रेजी के शब्द, विदेशों में भी बोलते हैं लोग
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Manjhi-Kushwaha Chirag Paswan से नाराज? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon