UGC NET June 2021: शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, ugcnet.nta.nic.in पर जाकर भरें अपना फॉर्म

UGC NET June 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने 10 अगस्त, 2021 को यूजीसी नेट जून 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. यहां पढ़ें डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UGC NET June 2021: शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, ugcnet.nta.nic.in पर जाकर भरें अपना फॉर्म
नई दिल्ली:

UGC NET June 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने 10 अगस्त, 2021 को यूजीसी नेट जून 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा चाहते हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर, 2021 तक है. (परीक्षा का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक)

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एजेंसी ने यूजीसी नेट के लिए दिसंबर 2020 और जून 2021 की साइकिल परीक्षा (June 2021 cycle examination) को मर्ज कर दिया है. परीक्षा अब सीबीटी मोड में एक साथ आयोजित की जाएगी.दोनों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी आयोजित की जाएगी.

जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर 2020 चक्र के यूजीसी-नेट के लिए पंजीकरण किया है, लेकिन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं, वे भी अब ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए पूर्ण कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं.


दिसंबर 2020 और जून 2021 के यूजीसी-नेट दोनों चक्रों के JRF के स्लॉट को मर्ज कर दिया जाएगा, जबकि जेआरएफ के विषय-वार सह श्रेणी-वार आवंटन की कार्यप्रणाली अपरिवर्तित रहेगी.

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन
Topics mentioned in this article