UGC NET Exam 2023: यूजीसी नेट परीक्षा की डेटशीट जारी, एग्जाम डेट के साथ एग्जाम पैटर्न के साथ सब जानें

UGC NET December Exam 2023 Date: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगी. इस बार हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स समेत अन्य 82 विषयों के लिए परीक्षा होगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
UGC NET Exam 2023: यूजीसी नेट परीक्षा की डेटशीट जारी
नई दिल्ली:

UGC NET December Exam 2023 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट की दिसंबर में होने वाली परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगी. इस बार हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स समेत अन्य 82 विषयों के लिए परीक्षा होगी. नेट परीक्षा में दो पेपर होंगे. एनटीए नवंबर के अंत में परीक्षा केंद्रों की घोषणा करेगा. वहीं यूजीसी नेट एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए किसी भी कॉलेज या संस्थान में अप्लाई कर सकते हैं. 

नेट परीक्षा के लिए पात्रता

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री का होना आवश्यक है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों को मास्टर डिग्री या समकक्ष डिग्री में 50 प्रतिशत अंक होने पर आवेदन कर सकते हैं. 

12वीं के छात्रों को मिलेगी जेईई और नीट की फ्री-कोचिंग, 10वीं में होने चाहिए 68% मार्क्स

नेट परीक्षा फॉर्म

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार फॉर्म 28 अक्टूबर तक भर सकते हैं. वहीं उम्मीदवार भरे गए आवेदन फॉर्म में 30 और 31 अक्टूबर को ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को नेट के लिए 1150 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और थर्ड सेंटर के उम्मीदवारों को 325 रुपये और ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये देना होगा. 

Advertisement

मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, NEET 2024 पाठ्यक्रम संशोधित, जानिए नीट की लेटेस्ट अपडेट

नेट परीक्षा पैटर्न

यूजीसी नेट परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो एक पेपर में रीजनिंग, कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस, डायवर्जेंट थिंकिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. वहीं दूसरा पेपर संबंधित विषय का होता है. 

Advertisement

MBBS स्टूडेंट के लिए खुशखबरी, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को मिला WFME मान्यता, देश के डॉक्टर अब US, ऑस्ट्रेलिया में कर सकेंगे प्रैक्टिस

Advertisement

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 के लिए कैसे भरे फॉर्म |  How to fill form for UGC NET December Exam 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • इसके बाद पब्लिक नोटिस यूजीसी नेट दिसंबर 2023 एप्लीकेशन पर क्लिक करें. 

  • अब सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें. 

  • इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें. 

  • अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.

  • अंत में शुल्क भुगतान के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म जमा कर दें. 

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article