UGC NET 2023: यूजीसी नेट दिसबंर के लिए आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, जानिए एग्जाम डेट सहित अन्य डिटेल्स

NET Exam 2023: दिसंबर में होने वाली नेट परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 28 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी यूजीसी नेट परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
UGC NET 2023: यूजीसी नेट के लिए 28 अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म
नई दिल्ली:

UGC NET December 2023: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है, जो जल्द ही खत्म होने वाली है. एनटीए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) दिसंबर सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 अक्टूबर को समाप्त कर देगा. ऐसे में जो अभ्यर्थी नेट परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि नेट परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, जिसका आयोजन आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए किया जाता है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. एक बार जून-जुलाई में और दूसरी बार दिसंबर माह में. 

UGC ने जारी की दिल्ली समेत देशभर की फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट, कहीं आपने तो नहीं कि यहां से पढ़ाई ?

नेट परीक्षा 6 दिसंबर से 

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा थोड़ी लंबी चलेगी. नेट परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए यह परीक्षा 83 विषयों में होती है. किसी भी विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री कर चुके स्टूडेंट इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.  

Advertisement

UGC NET Result 2023: नेट क्वालीफाई किया है और इसके स्कोप को लेकर कंफ्यूज तो जानिए कैसे मिल सकती है नौकरी?, क्या है करियर ऑप्शन 

Advertisement

कितना शुल्क

जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये है, जबकि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये, वहीं थर्ड जेंडर, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 325 रुपये देना होगा. 

Advertisement

HTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा

नेट परीक्षा के लिए कैसे अप्लाई करें | How to apply for UGC NET December 2023 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • इसके बाद यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 

  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट होगा. 

  • अब यूजीसी नेट दिसंबर 2023 फॉर्म भरें और सबमिट करें. 

  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें और अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS