UGC NET Admit Card 2024: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस तारीख तक होगा जारी, लेकिन उससे पहले...

UGC NET 2024: एनटीए 21 सितंबर को यूजीसी नेट री-एग्जाम आयोजित करेगा. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे यूजीसी नेट एडमिट कार्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UGC NET Admit Card 2024: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस तारीख तक होगा जारी
नई दिल्ली:

UGC NET Admit Card 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन इस महीने किया जा रहा है. नेट परीक्षा के लिए एनटीए एडमिट कार्ड जल्द जारी करेगा. एनटीए नेट जून परीक्षा एडमिट कार्ड को जारी करने से पहले यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा. एग्जाम सिटी स्लिप से उम्मीदवारों को नेट परीक्षा 2024 के दिन और समय की जानकारी मिलेगी. ट्रेंड के हिसाब से यूजीसी नेट परीक्षा 15 अगस्त के बाद जारी की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी आवेदन संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. 

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से, जनरल कैटेगरी के लिए काउंसलिंग शुल्क 1000 रुपये

एनटीए द्वारा 18 जून को यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन नीट पेपर लीक के चलते 19 जून को परीक्षा रद्द कर दी थी और नेट री-एग्जाम की घोषणा की थी. एनटीए ने पिछले दिनों यूजीसी नेट परीक्षा री-एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

CUET 2024 Result: सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित, कट-ऑफ, टॉपर लिस्ट डायरेक्ट लिंक से देखें Updates

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to Download UGC NET Admit Card 2024)

  1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं. 

  2. इसके बाद होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन पर जाएं. 

  3. अब खुलने वाली नई विंडो में उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें. 

  4. ऐसा करने के साथ ही यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  5. अब नेट एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!
Topics mentioned in this article