कभी भी जारी हो सकता है UGC NET दिसंबर क रिजल्ट, फाइनल आंसर-की को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट

UGC NET रिजल्ट बहुत जल्द ही जारी होने वाला है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परिणाम घोषित होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर पर जाकर चेक सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UGC NET परीक्षा के नतीजे कब होंगे घोषित?
नई दिल्ली:

UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अब रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि NTA ने रिजल्ट जारी करने की कोई ऑफिशियल डेट जारी नहीं की है. रिपोर्ट के मुताबिक, रिजल्ट आज-कल में कभी भी जारी किए जा सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करते रहे. रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर-की (UGC NET Final Answer Key) भी जारी किया जाएगा. इससे पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी किया जा चुका है. इस आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के बाद एक्सपर्ट की कमेटी उन आपत्ति दिए गए सवालों पर विचार करेगी फिर उसे सही करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी करेगी.

इस दिन हुई थी यूजीसी नेट की परीक्षा

UGC NET की परीक्षा 3, 6, 7, 8, 9, 10, 15, 16, 21, और 27 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी. ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. परिणाम घोषित होने के बाद मई- जून सेशन की परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. एनटीए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-REET 2025 परीक्षा के लिए इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, 27 से परीक्षा, इस डायरेक्ट लिंक से कर पाएंगे डाउनलोड

Advertisement

UGC NET मार्किंग स्कीम 

प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर के हैं. हर सही आंसर के लिए, उम्मीदवारों को 2 अंक मिलेंगे. गलत आंसर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. जिस सवाल को आपने अटेंप्ट नहीं किया है उनके लिए कोई नंबर न काटे जाएंगे न दिए जाएंगे. अगर कोई सवाल  गलत/अस्पष्ट पाया जाता है या उसके कई सही उत्तर हैं, तो केवल उन्हीं लोगों को इसके लिए नंबर मिलेंगे जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है और सही आंसर में से एक को चुना है. अगर कोई सवाल गलत पाया जाता है और प्रश्न हटा दिया जाता है, तो दो अंक (+2) केवल उन उम्मीदवारों को दिए जाएंगे जिन्होंने प्रश्न के लिए अटेंप्ट किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-NEET PG 2024: नीट पीजी का रिजल्ट घोषित, सितंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी काउंसलिंग

Featured Video Of The Day
Child Marriage: 30,000 लड़कियों का भविष्य छीन लिया गया, देखिए बाल विवाह समाप्त करना कितना महत्वपूर्ण
Topics mentioned in this article