UGC NET 2024 रिजल्ट 21 फरवरी को हो सकता है घोषित, नेट रिजल्ट डेट पर Latest Updates

UGC NET Result 2024: एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट इस शुक्रवार तक जारी किया जा सकता है. इस साल दिसंबर सत्र की नेट परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से किया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UGC NET 2024 रिजल्ट 21 फरवरी को, हो सकता है घोषित
नई दिल्ली:

UGC NET 2024 Result Date Latest Updates: दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा (NET 2024) दे चुके उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट की सारी तैयारी पूरी कर ली है और नतीजे जल्द ही जारी होने वाले हैं. सूत्र के मुताबिक एनटीए अगले दो दिनों में यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के नतीजों की घोषणा कर सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट की घोषणा शुक्रवार, 21 फरवरी तक की जाएगी. घोषित होने पर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट  ugcnet.nta.ac.in से एक्सेस और डाउनलोड किया जा सकेगा.

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं साइंस का पेपर कल, पास होने के लिए चाहिए कितने अंक 30 या 33 प्रतिशत

एजेंसी ने इस संबंध में अब तक कोई अपडेट जारी नहीं की है. एनटीए द्वारा यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर-की भी जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद यूजीसी नेट रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का रिकॉर्ड रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 90 दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा. बता दें कि नेट रिजल्ट का कोई पुनर्मूल्यांकन या पुनः जांच नहीं होगी.

बता दें कि साल 2023 में यूजीसी नेट परीक्षा 6 दिसंबर को हुई थी और इसके नतीजे 19 जनवरी को जारी किए गए थे. वहीं 2022 में परीक्षा 21 फरवरी को हुई थी और रिजल्ट 13 अप्रैल को आए थे. साल 2021 में 20 नवंबर से 5 दिसंबर तक परीक्षा हुई थी और रिजल्ट 19 फरवरी को जारी किए गए थे. 

Advertisement

MP सरकार का बड़ा ऐलान, 12वीं पास छात्रों को मिलेंगे 25 हजार रुपये, राज्य सरकार लैपटॉप के लिए दे रही पैसे

Advertisement

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से 27 जनवरी 2025 को किया गया था. परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 84 विषयों के लिए हुई थी. दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा में आयुर्वेद जीवविज्ञान को एक विषय के रूप में शामिल किया गया है. जून 2024 में आपदा प्रबंधन को एक नए विषय के रूप में जोड़ा गया।यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर-की 31 जनवरी को रिलीज किया गया था, जिसपर 3 फरवरी 2025 तक आपत्तियां मांगी गई थीं.  

Advertisement

Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, कक्षा 5 की परीक्षाएं 7 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक

Advertisement

6 लाख उम्मीदवारों ने लिया भाग

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा में 6,49,490 से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिसके परिणामस्वरूप कुल उपस्थिति दर 76.5 प्रतिशत रही. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में 284 शहरों में किया गया था. 

Featured Video Of The Day
International Language Day: जीवित भाषाओं के मामले में भारत दुनिया में किस स्थान पर है?
Topics mentioned in this article