UGC NET 2024 New Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर की आज यानी 15 जनवरी की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा और 20 और 27 जनवरी को आयोजित की जाएगी. एनटीए ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. जो उम्मीदवार यूजीसी नेट 2024 की 15 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेने वाले थे, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर नई तारीख को चेक कर सकते हैं.
शेड्यूल के मुताबिक यूजीसी नेट की 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब 21 और 27 जनवरी 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगी. यूजीसी नेट 21 जनवरी की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं 27 जनवरी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट रीवाइज्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. रीवाइज्ड एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा.
CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द
एनटीए ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा को पोंगल और मकर संक्रांति के त्योहार की वजह से स्थगित कर दिया है. 15 जनवरी को जनसंचार और पत्रकारिता, कानून, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान सहित 17 विषयों की परीक्षाएं होनी थी, जिसे स्थगित किया गया है.
इस साल दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा जनवरी में हो रही है. यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 जनवरी से शुरू है जो अब 27 जनवरी तक होगी. यह परीक्षा 85 विषयों में आयोजित की जाती है. प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में होगी. नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 सभी के लिए होता है, वहीं पेपर 2 में विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लेक्चररशिप (LS) या असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है.