UGC NET 2024, 15 जनवरी की परीक्षा स्थगित, अब 21 और 27 जनवरी को होगी परीक्षा

UGC NET 15 January Exam Postponed: एनटीएन ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा को स्थगित कर दिया है. पोंगल और मकर संक्रांति के त्योहार की वजह से आज की परीक्षा को रद्द किया है. अब ये परीक्षाएं अगले हफ्ते आयोजित की जाएंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UGC NET 2024, 15 जनवरी की परीक्षा स्थगित, अब 21 और 27 जनवरी को होगी परीक्षा
नई दिल्ली:

UGC NET 2024 New Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर की आज यानी 15 जनवरी की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा और 20 और 27 जनवरी को आयोजित की जाएगी. एनटीए ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. जो उम्मीदवार यूजीसी नेट 2024 की 15 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेने वाले थे, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर नई तारीख को चेक कर सकते हैं.

School Winter Vacation 2025: राजधानी दिल्ली के स्कूलों ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ाई, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

शेड्यूल के मुताबिक यूजीसी नेट की 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब 21 और 27 जनवरी 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगी. यूजीसी नेट 21 जनवरी की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं 27 जनवरी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट रीवाइज्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. रीवाइज्ड एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा. 

Advertisement

CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द

एनटीए ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा को पोंगल और मकर संक्रांति के त्योहार की वजह से स्थगित कर दिया है. 15 जनवरी को जनसंचार और पत्रकारिता, कानून, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान सहित 17 विषयों की परीक्षाएं होनी थी, जिसे स्थगित किया गया है. 

Advertisement

School Winter Vacation 2025: घने कोहरे और हाड़ कंपकंपाती ठंड में दिल्ली में बच्चे स्कूल जाने को मजबूर

इस साल दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा जनवरी में हो रही है. यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 जनवरी से शुरू है जो अब 27 जनवरी तक होगी. यह परीक्षा 85 विषयों में आयोजित की जाती है. प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में होगी. नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 सभी के लिए होता है, वहीं पेपर 2 में विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लेक्चररशिप (LS) या असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: Arvind Kejriwal और Manish Sisodia पर केस चलाने की मंजूरी का कितना असर? | Hot Topic
Topics mentioned in this article