UGC NET 2024 फाइनल आंसर-की जारी, यहां दिए गए Direct Link से चेक करें

UGC NET Final Answer Key 2024: लंबे इंतजार के बाद जून सत्र की यूजीसी नेट  का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UGC NET 2024 फाइनल आंसर-की जारी, यहां दिए गए Direct Link से चेक करें
नई दिल्ली:

UGC NET Final Answer Key 2024: जून सत्र की यूजीसी नेट यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET 2024) परीक्षा 2024 दे चुके उम्मीदवारों के फाइनल आंसर-की का इंतजार खत्म हो चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2024 फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट 2024 जून सत्र की परीक्षा दी है, वे फाइनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट फाइनल आंसर-की 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.

UGC NET Final Answer Key 2024: डायरेक्ट लिंक

CTET December 2024 परीक्षा की तारीख फिर बदली, CBSE ने जारी किया नोटिस, रीवाइज्ड डेट देखें

यूजीसी नेट फाइनल आंसर-की 2024 कैसे चेक करें (How to Check UGC NET Final Answer Key 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर 'पब्लिक नोटिस' सेक्शन पर जाएं. 

  • वहां  UGC-NET June 2024 Final Answer Key लिंक पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.

  • यहां से चेक कर डाउनलोड करें.  

  • भविष्य के संदर्भ के लिए फाइनल आंसर-की हार्ड कॉपी लें.

REET 2025: राजस्थान रीट परीक्षा की डेट घोषित, जनवरी में होगी परीक्षा, एग्जाम पैटर्न में हुए कई बदलाव

अगस्त में हुई थी परीक्षा

इस साल जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जून सत्र में किया गया था. लेकिन पेपर लीक विवादों के चलते एजेंसी ने परीक्षा स्थगित कर दी थी. इसके बाद परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया गया था. परीक्षा अगस्त से शुरू होकर सितंबर तक चली थी. डेट की बात करें तो जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच किया था.

IGNOU ने सभी असाइनमेंट को जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाई, स्टूडेंट इस डेट तक अपने असाइनमेंट सबमिट करें 

Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?