TS SSC Result 2024: तेलंगाना कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे, रोल नंबर के साथ हो जाएं तैयार 

Telangana Class 10th Result 2024: तेलंगाना बोर्ड टीएस एसएससी परीक्षा का परिणाम आज सुबह 11 बजे घोषित करेगा, जिसे स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
TS SSC Result 2024: तेलंगाना कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे
नई दिल्ली:

Manabadi Telangana 10th Result 2024 Updates: तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, तेलंगाना (BSE, Telangana) आज यानी 30 अप्रैल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) यानी कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. ऐसे में तेलंगाना बोर्ड 10वीं के साथ अपने एडमिट कार्ड के साथ तैयार हो जाएं. बीएसई आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुबह 11 बजे तेलंगाना एसएससी रिजल्ट की घोषणा करेगा. टीएस एसएससी रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट अपना बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in या Manabadi.co.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. टीएस 10वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. बोर्ड ने बताया है कि नतीजे शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव बुर्रा वेंकटेशम जारी किए जाएंगे.

CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 की तारीख पर मेजर अपडेट, पूरी जानकारी यहां  

मनाबादी टीएस एसएससी 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. रिजल्ट की घोषणा के साथ ही बोर्ड द्वारा पास प्रतिशत, छात्रों की संख्या, जिले-वार रिजल्ट और लिंग-वार रिजल्ट भी जारी किए जाएंगे. 

पिछले साल की बता करें तो साल 2023 में तेलंगाना एसएससी रिजल्ट का कुल पास प्रतिशत 86 प्रतिशत रहा था, जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 84.68 प्रतिशत और लड़कियों का 88.53 प्रतिशत रहा था. वहीं साल 2022 में कुल पास प्रतिशत 90 प्रतिशत रहा था, जिसमें 92.45 प्रतिशत लड़कियां और 87.61 प्रतिशत लड़के पास थे.

Advertisement

Punjab बोर्ड रिजल्ट 2024 पर मिली बड़ी अपडेट, पीएसईबी 8वीं, 12वीं का रिजल्ट कल 

टीएस एसएससी रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to check Manabadi TS SSC Result 2024 

  • सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर “टीएस एसएससी परिणाम 2024” लिंक पर क्लिक करें.

  • नेक्सट विंडो पर, हॉल टिकट नंबर और कैप्चा कोड भरें.

  • तेलंगाना बोर्ड एसएससी 2024 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.

  • अब टीएस एसएससी रिजल्ट 2024 चेक करें और इसका प्रिंटआउट लें और इसे सुरक्षित रखें.

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जल्द जारी करेगा, रिजल्ट डेट की तारीख यहां जानें

Advertisement
Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें