TS SSC Result 2022 Declared: तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां से चेक करें

TS SSC Result 2022 Declared: तेलंगाना एसएससी रिजल्ट 2022 जारी कर दिया गया है. रिजल्ट की घोषणा आज सुबह 11:30 बजे की गई है. बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से चेक करें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आउट
नई दिल्ली:

TS SSC Result 2022 Declared:  तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. तेलंगाना बोर्ड सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (Telangana Board Secondary School Certificate), कक्षा 10वीं का परिणाम 2022 गुरुवार, 30 जून को सुबह 11:30 बजे घोषित कर दिया है. तेलंगाना बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट इन आधिकारिक वेबसाइटों- bse.telangana.gov.in, tsbie.cgg.gov.in, result.cgg.gov.in से चेक कर सकते हैं. छात्र निजी वेबसाइट- manabadi.co.in पर भी कक्षा 10वीं का परिणाम देख सकते हैं. ये भी पढ़ें ः TS SSC Results 2022: तेलंगाना बोर्ड एसएससी रिजल्ट आज सुबह 11:30 बजे

TS SSC Results 2022: कक्षा10वीं का रिजल्ट आज सुबह 11:30 बजे, इस वेबसाइट Bse.telangana.gov.in से चेक करें

TS Inter Result 2022: टीएसबीआईई फर्स्ट, सेकेंड ईयर इंटरमीडिएट रिजल्ट आज 11 बजे, इन वेबसाइट से कर सकेंगे चेक

TS 10th result 2022: टीएस एसएससी परिणाम 2022 को Bse.telangana.gov.in पर कैसे जांचें यहां जानें

1.आधिकारिक वेबसाइट- bse.telangana.gov.in, tsbie.cgg.gov.in पर जाएं.

2.निर्दिष्ट टीएस एसएससी परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

3.सभी आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.आपके टीएस एसएससी परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.

5.परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

इस साल 23 मई से 1 जून तक आयोजित TS SSC परीक्षा 2022 में 5 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. टीएस एसएससी परिणाम 2022 में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 35 प्रतिशत है.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश