TS SSC Result 2021: 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज इस समय होगा जारी, जानिए डिटेल

TS SSC Result 2021: तेलंगाना स्टेट सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (TS SSC) या कक्षा 10वीं का परिणाम आज 21 मई को घोषित किया जाएगा.

Advertisement
Read Time: 5 mins
T
नई दिल्ली:

TS SSC Result 2021: तेलंगाना स्टेट सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (TS SSC) या कक्षा 10वीं का परिणाम आज 21 मई को घोषित किया जाएगा. राज्य की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी द्वारा परिणामों की घोषणा की जाएगी. छात्र रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर अपने स्कोर चेक कर सकेंगे. बता दें कि कुछ समय पहले राज्य सरकार ने एसएससी परीक्षा रद्द कर दी थी और कहा था कि छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए जाएंगे.

इस साल तेलंगाना एसएससी परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया है. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर 11:30 बजे उपलब्ध होगा. छात्रों को स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा.

बीएसई तेलंगाना की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, अन्य निजी वेबसाइटें भी परिणाम प्रकाशित कर सकती हैं. लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपना परिणाम जरूर चेक करें.

बता दें कि यह लगातार दूसरी बार होगा, जब बोर्ड आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर एसएससी परिणामों की घोषणा करेगा.
 

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan Exclusive: PM Modi के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा | NDTV Yuva Conclave