उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने तेलंगाना स्टेट पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGECET) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने में देरी कर दी है. उस्मानिया यूनिवर्सिटी तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी.
जिन उम्मीदवारों ने PGECET 2021 के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट pgecet.tsche.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
हॉल टिकट में TS PGECET 2021 परीक्षा की तारीख, आवंटित स्लॉट, समय और परीक्षा केंद्र होता है. इंजीनियरिंग के लिए तेलंगाना PGECET 2021 19 से 22 जून, 2021 तक आयोजित किया जाएगा.
परीक्षा कुल 120 अंकों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षा में कट ऑफ अंक 30 अंक है. SC और ST छात्रों के लिए कोई न्यूनतम कट-ऑफ अंक नहीं है. TS PGECET में गलत उत्तर देने के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं है.
TS PGECET 2021 admit card: कैसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgecet.tsche.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- 'Download Hall ticket' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 5- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.