TS LAWCET Results 2022: तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे आज शाम 4 बजे lawcet.tsche.ac.in पर होंगे जारी

TS LAWCET Results 2022: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. TS LAWCET 2022 का रिजल्ट आज, 17 अगस्त 2022 को आधिकारिक वेबसाइट lawcet.tsche.ac.in पर जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
TS LAWCET Results 2022: तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे आज शाम 4 बजे lawcet.tsche.ac.in पर होंगे जारी
नई दिल्ली:

TS LAWCET Results 2022: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LAWCET) 2022 के रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. TS LAWCET 2022 का रिजल्ट आज, 17 अगस्त 2022 को आधिकारिक वेबसाइट lawcet.tsche.ac.in पर जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए कानून पाठ्यक्रमों में नियमित अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए TS LAWCET की प्रवेश परीक्षा दी थी, वे अपने TS LAWCET 2022 रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं. टीएस एलएडब्ल्यूसीईटी रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने TS LAWCET हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करना होगा. TS LAWCET रिजल्ट रैंक कार्ड के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसमें उम्मीदवारों के स्कोर, पर्सेंटाइल रैंकिंग और पात्रता की स्थिति शामिल होगी. 

NATA Phase 3 Result 2022: NATA फेज 3 का रिजल्ट आज घोषित होगा, स्कोरकार्ड nata.in से कर सकेंगे डाउनलोड 

बता दें कि तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LAWCET 2022) का आयोजन 21से 22 जुलाई 2022 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में किया गया था. TS LAWCET परीक्षा में सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता, करंट अफेयर्स और कानून से प्रश्न पूछे गए थे. टीएस एलएडब्ल्यूसीईटी आंसर-की (TS LAWCET answer key) पहले ही जारी किया जा चुका है और अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है. 

UP Polytechnic Counselling Date: यूपी पॉलिटेक्निक पर आई नए अपडेट, काउंसलिंग प्रक्रिया यहां देखें

TS LAWCET Results: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

1.TS LAWCET परिणाम 2022 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - lawcet.tsche.ac.in

2. होमपेज पर दिए गए TS LAWCET परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें

3. इसके बाद हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें

4.सबमित और एक्सेस करते ही TS LAWCET 2022 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

5.अब इसे चेक करें और भविश्ट के लिए डाउनलोड करके एक प्रिंट निकाल लें. 

उम्मीदवारों यह जान लें कि TS LAWCET और PGLCET रिजल्ट घोषित होने के बाद, TS LAWCET काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. TS LAWCET काउंसलिंग का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है.

CUET 2022: सीयूईटी यूजी की चौथे चरण की परीक्षा 9 बजे से शुरू, स्टूडेंट्स एग्जाम डे गाइडलाइन्स देखें

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : बिलकिस के दोषियों को आज़ादी का अमृत, बच्‍चे को मिला जाति का ज़हर

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की 2nd Second Candidate List Decode!
Topics mentioned in this article