TS Inter Supplementary Results 2022: तेलंगाना इंटर रिजल्ट tsbie.cgg.gov.in पर जारी कर दिया गया है, इस लिंक से करें डाउनलोड

TS Inter Supplementary Results 2022: टीएस सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों के लिए इंटर सप्लीमेंट्री के नतीजे आज वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर घोषित कर दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
TS Inter Supplementary Results 2022: रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में परिणाम की जांच कर सकेंगे.

Telangana Inter Supply Result 2022: टीएसबीआईई ने आज, 30 अगस्त, 2022 को टीएस इंटर सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022 जारीकर दिया है. टीएस सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों के लिए इंटर सप्लीमेंट्री के नतीजे आज tsbie.cgg.gov.in पर घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में परिणाम की जांच करसकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, केवल द्वितीय वर्ष के छात्रों के परिणाम घोषित किए गए हैं ताकि छात्र ईएएमसीईटी काउंसलिंग में भाग ले सकें. टीएस इंटर सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022 देखने का तरीका और डायरेक्ट लिंक के लिए पूरा पढ़ें. 

REET 2022 Result: रीट का रिजल्ट कैसे चेक करें? आज reetbser2022.in पर जारी होंगे नतीजे!

TSBIE ने 1 से 10 अगस्त, 2022 तक इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री परीक्षाएं आयोजित की थीं. परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों के अंक आधिकारिक वेबसाइटों पर प्रकाशित कर दिए गए हैं.

रिजल्ट देखें 

TS Inter 2nd year results 2022: जानें कितने उपस्थित हुए, कितने उत्तीर्ण हुए

इस वर्ष टीएस इंटर द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा में कुल 442,895 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 297,458 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की.

TS inter results 2022: लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से रहा बेहतर 

टीएस इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. प्रथम वर्ष में लड़कियों का पास रेट 72.33 फीसदी रहा, जबकि लड़कों का पास रेट 54.25 फीसदी रहा. टीएस इंटर द्वितीय वर्ष के नतीजे में महिला छात्रों का कुल उत्तीर्ण दर 75.28% है, जबकि पुरुष छात्रों के लिए कुल उत्तीर्ण दर 59.21% है.

रिजल्ट चेक करने में हो रही यही दिक्कत, तो यहां संपर्क करें

यदि छात्र अपने मार्कशीट डाउनलोड नहीं कर पा रहे , तो वे टीएसबीआईई से 04024600110 पर संपर्क कर सकते हैं या अपनी प्रॉब्लम को bigrs.telangana.gov.in पर बता सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter
Topics mentioned in this article