TS ECET answer key 2021: जारी हुई आंसर की, ecet.tsche.ac.in पर करें चेक

TS ECET answer key 2021: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2021 (TS ECET-2021) प्रारंभिक उत्तर कुंजी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
TS ECET answer key 2021: जारी हुई आंसर की, ecet.tsche.ac.in पर करें चेक
नई दिल्ली:

TS ECET answer key 2021: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2021 (TS ECET-2021) प्रारंभिक उत्तर कुंजी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.

जो उम्मीदवार TS ECET-2021 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे 8 अगस्त को या उससे पहले शाम 4 बजे तक ecet.tsche.ac.in पर ऑनलाइन उचित अभ्यावेदन प्रदान करके उत्तर कुंजी, यदि कोई हो, के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं. उम्मीदवार की प्रतिक्रियाओं की सभी आपत्तियां केवल मास्टर प्रश्न पत्र पर आधारित होनी चाहिए,

TS ECET 2021 answer key: यहां करें डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ecet.tsche.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- "Master Question Papers With Preliminary Key" लिंक पर करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें. (डायरेक्ट आंसर की देखने के लिए यहां करें क्लिक)

स्टेप 4- आंसर की आपके सामने होगी.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Saharanpur Loot Video: CCTV में क़ैद 4 बदमाशों में 3 की पहचान, जल्द गिरफ़्त में लेंगे: Police